Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?

आंध्र प्रदेश में टीटीडी (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) अपने भक्तों के लिए खास मौका लेकर आई है. तिरुपति बालाजी मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों में हर साल हजारों भक्त उपहार स्वरूप मोबाइल फोन दान करते हैं, जिन्हें टीटीडी ने भक्तों के लिए नीलाम करने की योजना बनाई है. इन मोबाइल की ऑनलाइन नीलामी 4 से 5 अगस्त तक होगी. इसमें इस्तेमाल किए हुए और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त (73) मोबाइल फोन बेचे जाएंगे.

टीटीडी यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर का प्रबंधन करने वाला एक ट्रस्ट है. इसके अलावा टीटीडी पर कई अन्य मंदिरों के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है. तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. यह भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार, नकदी, सोने-चांदी, हीरे-मोती और अन्य कीमती सामान उपहार स्वरूप दान करते हैं. इनमें कुछ भक्त ऐसे भी, जो कि मंदिर में मोबाइल फोन का दान करते हैं.

दान में आने वाले मोबाइल की ई-नीलामी

टीडीपी ने दान में आने वाले मोबाइल को भक्तों के लिए नीलाम करने की योजना बनाई है. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के माध्यम से इन मोबाइल फोन की ई-नीलामी की जाएगी. ई-नीलामी में, कार्बन, एलवाईएफ, नोकिया, सैमसंग, लावा, आईटेल, लेनोवो, फिलिप्स, एलजी, सैंसुई, ओप्पो, पोको, एसर, पैनासोनिक, ऑनर, वन प्लस, ब्लैकबेरी, जियोनी, माइक्रोसॉफ्ट, आसुस, कूलपैड, एचटीसी, मोटोरोला, टेक्नो, इनफिनिक्स, रियलमी, हुआवेई, सेलकॉन, वीनो, माइक्रोमैक्स और अन्य मोबाइल फोन की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी.

ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक बोलीदाताओं का आंध्र प्रदेश सरकार के ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशनकरना अनिवार्य होगा. टीडीपी ने बताया कि भक्त ई-नीलामी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टीटीडी की वेबसाइट www.tirumala.org पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही ई-नीलामी पोर्टल https://konugolu.ap.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. या फिर 0877-2264429 नंबर पर फोन कॉल कर सकते हैं.

मंदिर में आने वाले मोबाइल की ई-नीलामी से भक्त काफी खुश हैं. बड़ी संख्या में भक्तों के ई-नीलामी में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. मोबाइल की ई-नीलामी 4 से 5 अगस्त तक होगी, जिसमें कोई भी हिस्सा बन सकता है.