Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

राजा रघुवंशी की हत्या के ये 5 गुनहगार, कैसे 3 राज्यों की पुलिस को 17 दिन तक छकाते रहे?

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस केस को सुलझाने में तीन राज्यों की पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया. 17 दिन तक मेघालय और मध्य प्रदेश की पुलिस आरोपियों की तलाश करती रही. आखिर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर ही लिया. राजा रघुवंशी मर्डर केस की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ही है, जिसे गाजीपुर से यूपी पुलिस ने पकड़ा है. वहीं, अन्य चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

राजा और सोनम हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए हुए थे. यहीं पर सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी और उसकी लाश को खाई में फेंक दिया. लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. लेकिन परिवार वालों ने उसकी पहचान कर ली. मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने ही अपने प्रेमी राजा कुशवाह के साथ मिलकर राजा के मर्डर की साजिश रची थी.

पांचों आरोपियों की कहां से हुई गिरफ्तारी?

मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक बताया कि पुलिस ने सोनम के अलावा चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. सबसे पहले आरोपी आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उम्र लगभग 19 साल है. आकाश ललितपुर का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार अन्य आरोपियों में विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा हैं. दोनों ही इंदौर के मध्यप्रदेश से हैं. राज सिंह कुशवाहा की उम्र 21 वर्ष है, जोकि सोनम का प्रेमी बताया जा रहा है.

सबसे पहले हमला आनंद ने किया

इस केस में एक युवक आनंद कुर्मी को सागर से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि सबसे पहले राजा पर हमला आनंद कुर्मी ने ही किया था. एसपी विवेक के मुताबिक, सोनम की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेघालय पुलिस की एक टीम गाजीपुर के लिए रवाना हो चुकी है, जो सोनम को लेकर मेघालय आएगी.

2 जून को राजा का शव बरामद

पुलिस के अनुसार, यह अपराध 23 मई को हुआ था. शुरुआती तौर पर राजा और सोनम दोनों के गायब होने के कारण इसे हत्या का मामला नहीं माना जा रहा था और पुलिस उन्हें लापता मानकर तलाश कर रही थी. हालांकि, 2 जून को राजा का शव बरामद होने के बाद मामले ने नया मोड़ लिया और हत्या का खुलासा हुआ. इसके तुरंत बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया.

क्या बोले एसपी?

एसपी विवेक ने बताया कि एसआईटी ने मात्र सात दिनों के भीतर पुख्ता सबूत जुटाकर मुख्य आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की. शुरुआती जांच में राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी की भूमिका को प्रमुख माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सोनम और अन्य आरोपी पिछले कई दिनों से भूमिगत थे. पुलिस के ऑपरेशन शुरू होते ही सोनम अचानक सामने आ गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया