Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

राधिका यादव के इनामुल हक से कैसे संबंध थे, कहां हुई थी आखिरी मुलाकात? एक्टर ने खुद बताई पूरी कहानी

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पिता दीपक पुलिस की गिरफ्त में है. अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में अभिनेता इनामुल हक का नाम भी सामने आ रहा है. वहीं, अब इस मामले में इनामुल ने सफाई दी है. उन्होंने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि उनका राधिका यादव से कोई निजी बातचीत नहीं होती थी.

इनामुल ने बताया कि वे सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान राधिका से मिले थे. यह शूटिंग करीब एक साल पहले नोएडा में हुई थी. इनामुल ने कहा कि इसके बाद उनकी राधिका से कोई मुलाकात नहीं हुई. दोनों केवल दो बार ही मिले थे और सिर्फ काम के सिलसिले में बातचीत हुई थी.

यह बयान इनामुल ने उस समय दिया है, जब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस घटना को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए उन पर आरोप लगाए. इनामुल ने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया और कहा कि राधिका उनके लिए सिर्फ एक को-एक्टर थीं और कोई निजी बातचीत या संबंध नहीं था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे.

आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में

राधिका यादव की मौत के मामले में उनके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि समाज से मिल रहे तानों और कथित बदनामी से परेशान होकर दीपक ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. दीपक को गुरुग्राम की जिला जेल में हवालाती नंबर 4142 के तहत रखा गया है. जेल प्रशासन के अनुसार दीपक का स्वास्थ्य सामान्य है और वह खाना भी खा रहा है.

इसी बीच, एक पड़ोसी महिला ने दावा किया है कि घटना से एक दिन पहले दीपक यादव को किसी ग्रामीण ने एक मैसेज भेजा था, जिससे वह बेहद परेशान हो गया था. हालांकि, पुलिस और राधिका के परिवार ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

मोबाइल का डेटा होगा रिकवर

पुलिस को राधिका और उसके पिता के मोबाइल से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. दोनों के फोन फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं, ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिकवर किया जा सके और मौत से पहले की गतिविधियों की जानकारी मिल सके. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या राधिका ने खुदकुशी से ठीक पहले किसी से बातचीत की थी. अब तक पुलिस इस केस में गांव और परिवार के करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.