Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान शेषनाग, वासुकी या तक्षक; सबसे ज्यादा शक्तिशाली नाग किसे माना गया है? Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश पंजाबियों को CM Mann का बड़ा तोहफा, सुनामी को लेकर कही बड़ी बात पंजाब में नदी में तैरता मिला शव, फैली सनसनी पंजाब में बसों की हड़ताल को लेकर आई नई Update, 4 अगस्त से... पंजाब में गुरुवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर पंजाब में लग गई नई पाबंदी! सुबह 7 बजे के बाद...

तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

बिहार के दरभंगा में मंगलवार को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ई-रिक्शा के परखच्छे उड़ गए. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला और एक ई-रिक्शा चालक शामिल है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना दरभंगा के भालपट्टी थाना इलाके के अयूब नगर के पास NH 27 पर हुई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान संजीदा खातून, फिरोजा खातून और ई-रिक्शा चालक विकास मंडल के रूप में की गई है. जबकि घायल महिला की पहचान जरीना खातून के रूप में हुई है.

ट्रक चालक मौके से हो गया फरार

तीनों महिलाएं अपने एक रिश्तेदार की मौत हो जाने के बाद उनके कफन-दफन में शामिल होने गई थीं. जब तीनों महिलाएं वहां से लौट रही थीं कि तभी वह खुद भी हादसे का शिकार हो गईं और दो की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज़ रफ़्तार की वजह से यह घटना हुई. घटना के बाद ट्रक असंतुलित होकर रेलिंग से टकरा गया और उसका चक्का ब्लास्ट कर गया. इसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

टक्कर में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए

ये हादसा भालपट्टी थाना इलाके के अयूब नगर के पास NH 27 पर हुआ. जहां तेज रफ्तार की चपेट में आने से ई रिक्शा में सवार दो महिलाओं और ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे इतना खतरनाक था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतकों की पहचान भी हो गई है.