Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...

गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित

गाजा में भुखमरी अपने चरम पर पहुंच गई है. गाजा की ओर से लगाए गए मानवीय सहायता प्रतिबंध का पूरे विश्व में विरोध हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद अब इजराइल गाजा के कुछ निर्धारित क्षेत्रों में रणनीतिक युद्धविराम करेगा और सहायता को अंदर आने की इजाजत होगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने रविवार को ऐलान किया कि वह मानवीय सहायता के लिए गाजा के तीन क्षेत्रों में सैन्य अभियानों में रोज का विराम लागू करेगी.

इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि ये विराम खास घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लागू किए जाएंगे, हालांकि गाजा के अन्य हिस्सों में सैन्य अभियान जारी रहेंगे. गाजा में पिछले कई महीनों से इजराइल ने ब्लोकेड लगा रखा है, संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठन के मुताबिक गाजा में भुखमरी पांचवी स्टेज पर पहुंच गई है जहां रोजाना भूख से लोग मर रहे हैं, जिसमें बढ़ी तादाद में बच्चें शामिल है.

कौन से इलाकों में रोका जाएगा युद्ध?

इजराइल सेना के बयान के मुताबिक गाजा के अल-मवासी, देर अल-बलाह और गाजा सिटी में स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक सैन्य गतिविधियां बंद रहेंगी. बयान में कहा गया है कि यह रोक अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी. इस समय के दौरान इन इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचाने का काम किया जाएगा.

इसके अलावा इजराइली सेना ने कहा है कि उसने गाजा में स्थायी रूप से सहायता पहुंचाने के लिए ‘सेफ रूट’ निर्धारित किए हैं. ये ऐलान 27 जुलाई से लागू कर दिया गाएगा और ये रूट नागरिकों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे.

हवाई रूट से भी पहुंचाई जा सकेगी गाजा में मदद

सेना के बयान में ये भी कहा गया है कि IDF इजराइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए, गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चल रहे युद्धाभ्यास और आक्रामक अभियानों के साथ-साथ मानवीय प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगी. IDF ने इस फैसले का विस्तार करने की भी इच्छा जताई है.

इस बीच, इजराइल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह विदेशी देशों को भी हवाई सहायता पहुंचाने की अनुमति देगा, जिसके बाद उसने शनिवार को गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना शुरू कर दी है. हालांकि गाजा को अभी बहुत सहायता की जरूरत है, जो इन प्रयासों से पूरी नहीं होगी.