Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

ग्वालियर-चंबल के गिरोह सक्रिय, साल्वर गैंग फ्लाइट से आता था परीक्षा देने, फरार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। जांच में सामने आया है कि इस घोटाले में ग्वालियर-चंबल अंचल के तीन से चार गिरोह सक्रिय रूप से शामिल थे। ये गिरोह साल्वरों के जरिये अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दिलवा रहे थे। अब तक पुलिस ने 22 एफआईआर दर्ज कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार साल्वर भी शामिल हैं।

साल्वर हवाई जहाज से आते थे परीक्षा देने

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार साल्वर लंबे समय से ऐसे फर्जीवाड़ों में सक्रिय थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि एक साल्वर हवाई जहाज से मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में परीक्षा देने आता-जाता था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि अन्य राज्यों की सरकारी परीक्षाओं में भी गड़बड़ी हुई है।

फर्जीवाड़े से दिलाई जाती थी परीक्षा

फर्जीवाड़े का तरीका बेहद शातिराना था। लिखित परीक्षा से पहले अभ्यर्थी के आधार कार्ड में बदलाव कर बायोमैट्रिक डेटा साल्वर के साथ जोड़ा जाता था, जिससे परीक्षा केंद्रों पर पहचान बदलना संभव हो जाता था। अब पुलिस संबंधित परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाल रही है ताकि और फरार आरोपियों की पहचान की जा सके।

आरोपी सरकारी नौकरी में कार्यरत

श्योपुर में सामने आए एक अन्य पहलू में फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी सरकारी नौकरी में कार्यरत निकले हैं। आरोपी श्याम सिंह रेलवे में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग जोधपुर (राजस्थान) में है, जबकि अमिताभ रावत सरकारी स्कूल में शिक्षक है। दोनों मुरैना जिले के टैंटरा गांव के निवासी हैं। इन आरोपियों ने अभ्यर्थियों से 10 से 12 लाख रुपये लेकर साल्वरों को 3 से 4 लाख रुपये में सौंपा। श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन के अनुसार, अब इनकी अवैध संपत्तियों की पहचान कर कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

फरार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित

एक चौंकाने वाला मामला बिहार के सरकारी शिक्षक रंजन कुमार का है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रंजन ने पूछताछ में बताया कि उसने कुल 10 परीक्षाएं साल्वर के रूप में दी थीं। उसे अमिताभ ने प्रति पेपर 25 हजार रुपये का भुगतान किया था, लेकिन बाद में उसे धमकाकर मोबाइल पर ब्लॉक कर दिया गया।

रंजन ने अमिताभ के साले अवधेश और दो चचेरे भाइयों सोमवीर व राजवीर की जगह भी परीक्षा दी थी। इन सभी को भी अब पुलिस आरोपी बनाएगी। फरार अमिताभ पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।