मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के रहने वाले तनवीर आलम नाम के युवक ने खुद को पूजा शर्मा बताया और फिर 16 साल की नाबालिग छात्रा से फ्री फायर मोबाइल गेम के जरिये दोस्ती कर ली. दोस्ती के बाद शख्स ने नाबालिग को किडनैप किया और मुंबई ले गया. इससे पहले कि कोई घटना घटती नाबालिग मुंबई के रेलवे पुलिस को मिल गई. पुलिस ने तत्काल छात्रा को अपने कब्जे में लिया और पूजा शर्मा उर्फ तनवीर आलम को गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी कहानी फिल्म ड्रीमगर्ल से कम नहीं है लेकिन हकीकत में यह एक गंभीर अपराध में बदल सकती थी.
दरअसल उत्तर प्रदेश के रहने वाले तनवीर आलम ने मोबाइल गेम फ्री फायर के जरिए लड़की की आवाज में बात कर छात्रा से संपर्क किया. बातचीत के दौरान उसने खुद को पूजा शर्मा नाम की लड़की बताया और धीरे-धीरे छात्रा से भावनात्मक रिश्ता बनाकर उसे अपने झांसे में ले लिया. आरोपी ने नाबालिग को बहन की तरह व्यवहार करने का भरोसा भी दिलाया ताकि वह उस पर पूरा विश्वास कर सके और दोनों में गेम खेलने के दौरान बातचीत होने लगी.