देश भर में भाषा को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र में इसको लेकर भारी बवाल देखने को मिला. इस विवाद पर जारी बहस के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का बयान भी सामने आया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव को हिंदी समेत 19 भाषाएं आती थीं.
नरसिंह राव का जीवन और विरासत विषय पर व्याख्यान देते हुए नायडू ने उन्हें एक महान राजनेता और दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में याद किया, जिन पर तेलुगु समुदाय को गर्व है. उन्होंने तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में हिंदी थोपे जाने के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब हम पूछ रहे हैं – हमें हिंदी क्यों सीखनी चाहिए?”