Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

भूल जाइए एल्सिड का शेयर, ये बन गया भारत का सबसे महंगा स्टॉक, 1 की कीमत 1.38 लाख रुपये

भारतीय शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली. मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 636.24 अंकों की गिरावट के साथ 80,737.51 पर बंद हुआ. लेकिन इस बीच भी कुछ शेयरों ने कमाल किया. एल्सिड जैसे हाई प्राइस शेयर को पार करते हुए MRF ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. एल्सिड का पछाड़ते हुए फिर से एक बार एमआरएफ का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर बन गया है.

एल्सिड के शेयरों में बीते साल अक्टूबर में एक ही दिन में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी. बीएसई की ओर से स्पेशन कॉल ऑक्शन आयोजित करने के बाद 29 अक्टूबर 2024 को इसके शेयरों में 66,92,535% की रैली देखी गई थी. कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3.53 रुपये से चढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए थे. वह देश का सबसे महंगा स्टॉक हो गया था. लेकिन आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते एमआरएफ 1.38 लाख रुपये प्रति शेयर के साथ देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया.

एल्सिड के शेयरों में गिरावट

एल्सिड के शेयरों में इन दिनों काफी गिरावट देखने को मिल रही है. नवंबर 2024 में जो कंपनी के शेयर 3,32,399.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे. वह अब करीब 60 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आज भी एल्सिड इंवेस्टमेंट्स के शेयरों में गिरावट देखने के मिली है. कंपनी के शेयर 0.42 प्रतिशत के साथ 129300 रुपये पर बंद हुए हैं.

MRF ने किया बढ़िया प्रदर्शन

MRF के शेयरों में हाल की बढ़ोतरी मजबूत तिमाही नतीजों से समर्थित है. मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 380 करोड़ रुपये से बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया. आय 12% बढ़कर 6,944 करोड़ रुपये हुई, और EBITDA 18% बढ़कर 1,043 करोड़ रुपये रहा, जिसमें मार्जिन में 15 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

MRF भारत का सबसे बड़ा टायर निर्माता है और वैश्विक स्तर पर भी शीर्ष टायर कंपनियों में शामिल है. कंपनी पैसेंजर कार, ट्रक, मोटरसाइकिल और कृषि वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार के टायर बनाती है. इसके अलावा, MRF ने कन्वेयर बेल्ट, पेंट्स के सेक्टर में भी अपने बिजनेस को फैलाया है.