छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगातार मूसलाधर बारिश से जलस्तर बढ़ गया हैं। सुजारा ,देवरी बांध के फाटक खुलने से हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चपरन गांव में बाढ़ का खतरा बड़ गया हैं। धसान नदी में पानी बढ़ने पर प्रशासन ने नदी किनारे गांव में अलर्ट कर दिया हैं। जिस के बाद प्रशासन भी सर्तक मोड पर आ गया है।
प्रशासन अब निचले इलाकों को खाली कराने में जुट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धसान नदी किनारे स्थित चपरन गांव के नदी किनारे रहने वाले लोगों को अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि धसान नदी के आसपास प्रशासन अलर्ट है।
जिला कलेक्टर पार्थ जसवाल के निर्देश पर नौगॉव एसडीएम जीएस पटेल, तहसीलदार पीयूष दीक्षित की प्रशासनिक टीम बाढ़ इलाके में पहुँची.गांव के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने व्यवस्था कर भवन में भेज दिया है।