Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

पटना: सम्राट इंटरनेशनल होटल में लगी आग, लोगों ने जान बचाने के लिए कमरे की खिड़की से लगा दी छलांग, 5 लोग घायल

बिहार के पटना में सोमवार की देर रात एक होटल में आग लग गई. आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई और घटना में पांच लोग घायल हो गए. ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जहां स्थित सम्राट इंटरनेशनल होटल में आग लग गई. जिस वक्त होटल में आग लगी. उस वक्त होटल में करीब 25 से 30 लोग थे. इनमें से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

आग से बचने के लिए कुछ लोगों ने होटल के कमरे की खिड़की से ही छलांग लगा दी. इस दौरान एक शख्स घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया. आग को बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंचीं. इसके साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

आसपास की बिल्डिंग खाली कराई गईं

कोतवाली थाना से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में खिड़की से छलांग लगाने वाला एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी कमर में चोट आई है. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया गया है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की बिल्डिंग भी सुरक्षा के तहत खाली करा दी गईं. हालांकि अभी आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. इस संबंध में जांच चल रही है.

15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. किसी की भी मौत की कोई पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. होटल से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत होटल के नीचे स्थित मीटर रूम से हुई थी. इस होटल में करीब 15 कमरे हैं. जैसे ही आग लगी लोग जल्दी-जल्दी बाहर की ओर भागने लगे. इसी क्रम में कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए खिड़की से भी छलांग लगा दी. अब आग लगने की घटना के कारणों की जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी.