Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

जल्द शुरू होने जा रही FASTag पास स्कीम, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

नेशनल हाईवे पर सफर को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने FASTag को लेकर नई सुविधा प्रदान करते हुए ‘FASTag एनुअल पास’ स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। जानकरी के मुताबिक 3,000 रुपये का FASTag 15 अगस्त से लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार 15 अगस्त से 3,000 रुपये का FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू कर रही है।

यह पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं के लिए, जो भी पहले हो, वैध होगा। इस नए नियम के जरिए FASTag सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ टोल देना आसान होगा बल्कि यात्रा भी आसान होगी। नितिन गडकरी ने कहा कि यह पास खास तौर पर गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए ही बनाया गया है और इससे देशभर में नेशनल हाईवे पर सुगम यात्रा संभव होगी। वार्षिक पास के एक्टिवेशन/नवीनीकरण के लिए जल्द ही हाईवे ट्रैवल ऐप और NHAI/MoRTH वेबसाइट पर अलग से लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया आसान हो जाएगी। यात्रियों को मिलेगा बड़ा बढ़ावा

यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा पर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करेगी और सुविधाजनक लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सुव्यवस्थित करेगी। नई फास्टैग प्रणाली टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को कम करने और विवादों को खत्म करने के साथ-साथ लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जानकारी के अनुसर इस पास का इस्तेमाल सिर्फ नेशनल हाईवे और NHAI  की एक्सप्रेसवे पर ही किया जा सकेगा। जैसे कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेवे हाईवे। वहीं ये पास राज्य सरकारों के अधीन आते एक्सप्रेसवे या स्टेट हाईवे पर नहीं चलेगा, जैसे कि यमुना, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल-मेरठ एक्सप्रेसवे पर। इन जगहों पर सिर्फ पहले की तरह सामान्य FASTag ही काम करेगा। जानकारी के मुताबिक, ये पास मौजूदा RFID-बेस्ट फास्टैग सिस्टम से जुड़ा हुआ है। 60 किलोमीटर के दायर में टोल प्लाजा पर ये ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएगा और स्कैन करने पर गेट खुल जाएगा। वहीं ये पास केवल उसी गाड़ी के लिए वैलिड है, जिसकी विंडशील्ड लगा FASTag रजिस्टर्ड है। पास को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। वहीं अगर कोई इस पास को  किसी दूसरी गाड़ी पर इस्तेमाल करता है तो ये डीएक्टिवेट हो जाएगा। एनुअल पास के लिए आपको अलग से FASTag लेना नहीं होगा। इस पास को एक्टिव करने के लिए आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) को भी अपडेट करना होगा।