Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

हर साल पाकिस्तान बना रहा इतने परमाणु हथियार, जापान से आई दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

पाकिस्तान हर साल करीब 4 परमाणु हथियार तैयार कर रहा है. यह खुलासा जापान की नागासाकी यूनिवर्सिटी एटोमिक सेंटर ने किया है. पाकिस्तान के पास 2025 में 170 परमाणु हथियार हो गए हैं. हालांकि, यह भारत से काफी कम है. भारत के पास 180 परमाणु हथियार है.

नागासाकी यूनिवर्सिटी का कहना है कि दुनिया के देशों में परमाणु हथियार बनाने की होड़ मची है. 2018 से 2025 तक सबसे ज्यादा चीन ने परमाणु हथियार तैयार किया है. चीन ने इस दौरान करीब 362 परमाणु हथियार बनाए हैं.

2018 में पाक के पास था 140 हथियार

नागासाकी यूनुवर्सिटी ने साल 2018 में जो रिपोर्ट जारी की थी. उस वक्त पाकिस्तान के पास कुल 140 परमाणु हथियार थे. पाकिस्तान ने इसके बाद गुपचुप तरीके से 30 परमाणु हथियार तैयार कर लिए. हालांकि, पाकिस्तान ने इसे आधिकारिक तौर पर कबूल नहीं किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में रूस के पास सबसे ज्यादा 4310 परमाणु हथियार हैं. इसके बाद अमेरिका के पास 3700, चीन के पास 600, भारत के पास 180, पाकिस्तान के पास 170, इजराइल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार हैं.

1978 में पाक ने शुरू की थी कवायद

पाकिस्तान ने 1978 में न्यूक्लियर संवर्धन की कवायद शुरू की थी. 1998 में पहली बार पाकिस्तान ने परमाणु हथियार बनाने का ऐलान किया था. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के गुफाओं में परमाणु हथियारों की टेस्टिंग की थी.

पाकिस्तान पर उत्तर कोरिया, ईरान और लीबिया जैसे देशों को भी परमाणु हथियार बनाने का फॉर्मूला बताने का गंभीर आरोप लगा था. हालांकि, पाकिस्तान ने खुले तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा.

दुनिया को डरने की जरूरत क्यों है?

पाकिस्तान के पास कोई भी परमाणु नीति नहीं है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान पहला परमाणु संपन्न देश है, जहां पर परमाणु हथियारों को सीधे तौर पर सेना और उससे जुड़े अफसर ही कंट्रोल करते हैं. पाकिस्तान में आर्मी चीफ के पास ही परमाणु कंट्रोल की चाबी है.

भारत से हालिया तनाव में पाकिस्तान की तरफ से परमाणु अटैक को लेकर खुलकर धमकी दी गई थी. इसके बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु संस्था से इसे कंट्रोल करने के लिए कहा था. राजनाथ का कहना था कि पाकिस्तान के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नही है. हम चाहते हैं कि इसे IAEA अपने नियंत्रण में ले.

पाकिस्तान का भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान के साथ भी टशन चलता रहता है. यह दोनों ही मुल्क एशिया में स्थित है.

इस दौरान भारत ने कितने हथियार बनाए?

नागासाकी यूनिवर्सिटी के मुताबिक साल 2018 के मई तक भारत के पास 130 परमाणु हथियार होने के अनुमान थे. अब यह बढ़कर 180 के पास पहुंच गया है. भारत के पास पाकिस्तान से 10 ज्यादा परमाणु हथियार है.

हालांकि, जब परमाणु हथियारों का परीक्षण किया गया था, तब भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 6 हथियारों का परीक्षण किया था. वहीं रूस और अमेरिका के परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आई है.

फ्रांस और ब्रिटेन के हथियार जस के तस बने हुए हैं. इजराइल और उत्तर कोरिया के हथियारों में भी कोई फर्क नहीं आया है.