Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

बीफ खाने से मसल्स बनती है, अमेरिका रिटर्न आईआईटीएन ने काट दी गोवंश की गर्दन

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक युवक ने गोवंश को काट डाला. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इस घृणित काम करने वाला युवक अमेरिका रिटर्न इंजीनियर (आईआईटीयन) है और रिटायर सुबेदार मेजर का बेटा है. उसने ये घिनौना काम यूट्यूब पर बीफ यानी गोवंश का मांस खाने से मसल्स बनने की वीडयो देखने के बाद किया. ये पूरी घटना फतेहपुर जिले के राधानगर थाना इलाके के अशोक नगर की है.

आरोपी का नाम रोहन है. वो रिटयर मेजर मोहन निषाद का बेटा है. बुधवार को रोहन ने एक गोवंश को घर के हाते में घसीटकर काट दिया. इस बात की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने आरोपी के घर का घेराव कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इसके प्रशासन ने घर के हाते की दीवार, कोठरी और गेट पर बुलडोजर चला दिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं

बताया जा रहा है कि आरोपी रोहन से अपनी शुरुआती पढ़ाई असम से की, क्योंकि उसके पिता की वहां तैनाती थी. बाद में आरोपी ने मद्रास आईआईटी से इंजीनियरिंग की. इसके बाद वो अमेरिका जाकर वहां कि एक एयरोस्पेस कंपनी में नौकरी करने लगा, लेकिन मानसिक स्थिति सही न होने के चलते लगभग दो साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी और घर वापस आ गया. उसका इलाज चल रहा है.

गेट के किनारे बांधा फिर काट दी गर्दन

रोहन ने बुधवार को एक गोवंश को पकड़ा. इसके बाद रोहन उसको पकड़कर अपने घर के हाते में घसीट लाया. फिर गेट के किनारे बांधा और बांका से गर्दन काट डाली. पड़ोसियों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने रोहन से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया. इस पर आरोपी ने बांका लहराया और पड़ोसियों को भी काट डालने की धमकी दी.

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मंगलवार की रात यूट्यूब पर एक वीडियो देखा.वीडियो में बताया जा रहा था कि बीफ खाने से मसल्स बनती हैं. इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.