पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा को संभाल पाना पाक सेना और पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मौजूद एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने शनिवार को एक बार फिर से ड्रोन हमला किया. पिछले एक महीने में इसी पुलिस थाने पर यह पांचवां हमला है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मीरयान पुलिस थाने पर हमला किया. हालांकि, इस हमले में न तो किसी पुलिसकर्मी को चोट आई है और न ही थाने को कोई नुकसान पहुंचा है.