Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा पुलिस थाने पर एक महीने में पांचवीं बार ड्रोन अटैक, TTP पर आरोप

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा को संभाल पाना पाक सेना और पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मौजूद एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने शनिवार को एक बार फिर से ड्रोन हमला किया. पिछले एक महीने में इसी पुलिस थाने पर यह पांचवां हमला है.

पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मीरयान पुलिस थाने पर हमला किया. हालांकि, इस हमले में न तो किसी पुलिसकर्मी को चोट आई है और न ही थाने को कोई नुकसान पहुंचा है.

विफल हुआ हमला

पुलिस के बयान में कहा गया है कि ड्रोन को गिराने की कोशिश की गई, लेकिन आतंकियों को इसमें सफलता नहीं मिली है. यह एक महीने में पांचवां ड्रोन हमला है, जो मिरयान थाने को निशाना बनाकर किया गया है.

बार हो रहे ऐसे हमलों को अधिकारियों ने इस बात का सबूत बताया कि आतंकवादी अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत क्षेत्र में तेजी से ‘उन्नत क्वाडकॉप्टर तकनीक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

पुलिस ने जानकारी दी है कि उसकी ओर से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बन्नू जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस घटना से एक दिन पहले, शुक्रवार देर रात लक्की मरवत जिले में स्थित सेराई गंबीला पुलिस थाना पर भी आतंकियों ने हमला किया था.

लक्की मरवत में हुए हमले में लगभग एक दर्जन आतंकी शामिल थे. जिन्होंने थाने को चारों ओर से घेर कर हल्के और भारी हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. हालांकि पुलिस ने इस गोलीबारी का भरपूर जवाब दिया, जिसके बाद आतंकियों को भागना पड़ा.

हमले नहीं हुआ कोई हताहत

हालिया हमला जिस थाने पर हुए हैं, ये पेशावर-कराची राजमार्ग पर गंबीला नदी के किनारे स्थित हैं और अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहा है. पिछले एक साल में खैबर पख्तूनख्वा में कई हमलों में रिमोट संचालित ड्रोन से विस्फोटक गिराने की घटनाएं सामने आई हैं. पाकिस्तानी सेना ने इन हमलों के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को जिम्मेदार बताया है.