Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

शक, शराब और झगड़ा… आर्केस्ट्रा डांसर नेहा सिंह ने किया सुसाइड, बेटे ने बताई मां की मौत की सच्चाई

बिहार के औरंगाबाद में मशहूर आर्केस्ट्रा डांसर नेहा सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका नेहा सिंह दिल्ली की रहने वाली थी. पिछले 3 साल से वह औरंगाबाद के महुआ शाहिद मोहल्ला में बाबूलाल प्रसाद के मकान में किराए पर रह रही थी. उसके साथ उसका 10 साल का एक बेटा शिवांश और आर्केस्ट्रा में काम करने वाली अन्य लड़कियां भी वही रहती थी. उसका पति दर्पण पासवान भी उसके साथ ही रहता था.

पति किसी जरूरी काम के लिए अपने पैतृक गांव डिहरी गया हुआ था. आत्महत्या से पहले नेहा झारखंड के हरिहरगंज एक प्रोग्राम करके तकरीबन 3 बजे सुबह रुम पर लौटी थी. लौटने के बाद उसने अपने पति को फोन किया था. हालांकि, इस बीच उन दोनों की फोन पर ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद नेहा ने अपने पति को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. इस बात को लेकर दर्णण काफी चिंतित था, लेकिन वह उस समय वहां मौजूद नहीं था.

फंदे पर लटका मिला महिला डांसर का शव

पत्नी की बात दर्पण को सोने नहीं दे रही थी. उसने अपने बेटे शिवांश को फोन किया और मम्मी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मम्मी अभी सोई नहीं है. वह अपने कमरे में मोबाइल देख रही है, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद नेहा सिंह पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी के फंदे से झूल गई. सुबह 4 बजे दर्पण नेहा के साथ काम करने वाली रोशन को फोन किया और उसे कमरे में जाकर देखने को नेहा को देखने के लिए कहा. जब रोशनी नेहा के कमरे के बाहर पहुंची और अंदर झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी.

मौके पर जुटी भारी भीड़

इसके बाद उसने शोर मचाकर घटना की जानकारी मृतक नेहा के बेटे शिवांश और अन्य लोगों को दी. आवाज सुनकर मकान मालिक सहित आस पड़ोस के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने के लगभग 1 घंटे के बाद मृतका का पति दर्पण भी वहां पहुंच गया. उसने तुरंत घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

जांच में जुटी पुलिस

थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आपको बता दें कि नेहा की पहली शादी दिल्ली में ही हुई थी. वह एक मशहूर डांसर थी जिसके कारण अक्सर आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में भाग लेती रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात डेहरी के जक्खी बिगहा के रहने वाले दर्पण से हुई थी. दर्पण आर्केस्ट्रा ग्रुप के ऑर्गेनाइजर का काम करता था.

6 साल पहले की थी दूसरी शादी

दोनों को अक्सर एक साथ कार्यक्रम में आना-जाना होता था. इस दौरान उनकी नजदीकियां काफी बढ़ती चली गई और फिर उन दोनों में प्यार काफी गहराता चला गया. इसी दौरान 6 साल पहले नेहा ने अपने पहले पति को छोड़कर दर्पण के साथ दूसरी शादी कर ली, जबकि पहले पति से एक बच्चा भी था. जिसका नाम शिवांश है. नेहा उसे भी अपने साथ लेकर दर्पण के घर डेहरी आ गई थी. इसके बाद दर्पण ने नेहा के नाम से नेहा एंटरटेनमेंट ग्रुप बनाया और औरंगाबाद में किराए के मकान पर रहने लगा.

बंगाल और अन्य जगहों से दूसरी लड़कियों को उसने एक ग्रुप तैयार किया था, जो औरंगाबाद में ही उन्हीं के साथ रहती थी. पति-पत्नी मिलकर शादी पार्टी तथा अन्य समारोह के लिए आर्केस्ट्रा की बुकिंग लेते थे. नेहा खुद डांसर थी इसलिए कई डांसर्स से उसका भी संपर्क था. उसका पति दर्पण भी काफी दिनों से इस फील्ड में काम कर रहा था इसलिए उसकी भी काफी कलाकारों से जान पहचान थी. कार्यक्रम के सिलसिले में अक्सर दर्पण दूसरी लड़कियों से बातचीत करता था.

‘शराब पीकर आती थी मां’

यह बात नेहा को बिल्कुल पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. मामले की जानकारी देते हुए मृतका के बेटे ने बताया कि अक्सर मां शराब पीकर घर आती थी और नशे की हालत में पापा के साथ झगड़ा करती थी. मम्मी पापा पर दुसरी महिलाओं से बात करने और उनके साथ समय बिताने की बात करती थी. मां इससे पहले भी कई बार मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या की धमकी दी थी. हालांकि, दर्पण को बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस बार वह आत्महत्या कर लेगी. झारखंड से कार्यक्रम करके लौटने के बाद नेहा ने जमकर शराब पी थी. इसके बाद फोन पर उसका पति के साथ विवाद हुआ था. मृतका को अपने पति पर दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का शक था.