Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात

केरल में निपाह वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है. राज्य में दो लोगों में निपाह वायरस के संभावित लक्षण दिखाई दिए हैं. जिसके बाद केरल में एक बार फिर से निपाह वायरस को लेकर चिंता जताई जा रही है. जिसको लेकर केरल का स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने केरल में अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट शुक्रवार को तीन नॉ़र्थ जिलों में जारी किया गया है. निपाह वायरस के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, केरल के कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं. नियमित जांच के दौरान कोझिकोड और मलप्पुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों से कुछ संदिग्ध मामलों का पता चला है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि, ‘पुष्टि के लिए सैंपल पुणे के राष्ट्रीय विषाणु अनुसंधान संस्थान को भेजे गए हैं’.

प्रत्येक जिले में 26 विशेष टीमें तैनात की गई

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुलाई गई आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता के बाद स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, ‘निपाह प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक एहतियाती कदम पहले ही कड़े कर दिए गए हैं. कोझिकोड, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में संपर्क ट्रेसिंग, लक्षणों की निगरानी और जन जागरूकता के लिए प्रत्येक जिले में 26 विशेष टीमें तैनात की गई हैं’. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि, ‘संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस विभाग से सहयोग लिया जा रहा है’.

कंटेनमेंट जोन चिन्हित करने के निर्देश दिए

जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन चिन्हित करें और आम जनता को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से जानकारी फैलाएं. राज्य और स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन स्थापित की जा रही हैं, ताकि जनता को सहायता मिल सके. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह जांच करें कि, क्या हाल के सप्ताहों में कोई अप्राकृतिक या अस्पष्टीकृत मौतें हुई हैं, क्योंकि ये किसी संभावित प्रकोप के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए,आज शाम एक और उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि सभी सावधानियों और तैयारियों की समीक्षा की जा सके.