बिहार के गया पुलिस प्रशासन ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी मुहीम चलाई डोभी और बाराचट्टी थाना क्षेत्र से 10 ट्रकों को जब्त किया है। कार्रवाई के बाद झारखंड से कोयला तस्करों कर रहे तस्करो मे हड़कंप मच गया है, बताया जाता है सूचना के अलोक मे शेरघाटी के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में अवैध कोयला तस्करी के खिलफ मुहीम चलाई जिसमे गया पुलिस ने डोभी और बाराचट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी की, छापमारी के दौरान अवैध कोयले से लदे 10 ट्रकों को पकड़ा गया। जिसमे भारी मात्रा मे कोयला लदा था, जाँच के दौरान ट्रक ड्राइवर द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया अब इन जप्त कोयला की जाँच की जा रही है जाँच के दौराना कोयला किस खदान से उठा है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। की जाँच की जाएगी इतना ही नहीं बिना वैध कागज के इन कोयला का परिवहन किसके संरक्षन मे चल रहा था की भी जाँच की जाएगी
कोयला तस्करी नेटवर्क को लगा झटका
कोयला तस्कर के ऑल इज वेल वाली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है क्योकि इसी के सहारे ट्रक मे अवैध कोयला परिवहन मे ट्रक मालिक भी रोजाना लाखो की कमाई कर रहे थे बताया जाता है की झारखण्ड के विभिन्न कोयलंचल से डेहरी और बनारस की मंडी का भाड़ा 500 से 1000 के बीच होता है लेकिन अवैध कोयला के परिवहन मे यह दोगुना हो जाता है ऐसे मे अब गया पुलिस की करवाई के बाद तस्करो की मुस्किले बढ़ गई है उनके सामने दो तरह की परेशानी खड़ी हो चुकी है की आखिर अब इन अवैध कोयला को मंडी कैसे भेजा जाए और अवैध कोयला परिवहन के लिए गाड़ीओ कहा से लाया जाए सूत्र बताते है की ऑल इज वेल नीति को धरातल पर सिण्डिकेट ने बैठक सुरु कर दी है.
अचानक मंडी जाने वाली गाड़िओ मे आई कमी
गया पुलिस के डोभी-गया मार्ग पर कोयला तस्करी के खिलाफ की गई इस करवाई के बाद बीती रात अचानक मंडी मे जाने वाली गाड़िओ की संख्या मे कमी आई है सूत्र बताते है कीबताते है की जहाँ 300 से 400 गाड़िया प्रतिदिन पार करती थी करवाई के बाद इसकी संख्या आधे से भी कम हो गई है.तस्करो पर पुलिस की इस करवाई के बाद उनकी हिम्मत टूटी है और जब तक सिण्डिकेट एक बार फिर से ऑल इज वेल स्लोगन को मजबूती से धरातल पर नहीं उतरता है तब तक गाड़िओ की संख्या कम रहने की उम्मदी सूत्र ने जताई है.जो तस्कर बिना किसी डर के रात के अंधेरे में कोयलेको ईंट भट्टों, डिपो और अन्य अवैध कारोबारियों तक ले जाया करते थे अब वे पुलिस की करवाई से डरे हुए है.