अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों को धत्ता बताते हुए ईरान ने चोरी-छुपे पांच बोइंग 777 एयरक्राफ्ट खरीद लिए हैं. ये विमान अब उसके सिविल एविएशन फ्लीट में शामिल हो चुके हैं, और देश की एविएशन और टूरिज्म इंडस्ट्री को एक नई उड़ान देने की तैयारी कर रहे हैं.
Mehr न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान ने सीधे तौर पर विमान नहीं खरीदे, क्योंकि उस पर अमेरिका की ओर से सिविल एविएशन से जुड़ी तमाम पाबंदियां लगी हुई हैं. ऐसे में उसने एक शेल कंपनी यानी कागज़ी कंपनी का सहारा लिया, जो अफ्रीकी देश मेडागास्कर में रजिस्टर की गई.