आवारा कुत्तों का आतंक शहर से लेकर गांव-देहात तक फैला हुआ है. जिसकी वजह से बच्चें हो या बुजुर्ग सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब आवारा कुत्तों के हमलों के अलावा रेबीज से होने वाली मौतों की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए चिंता जताई है. आवारा कुत्तों की ओर से छोटे बच्चों को लगातार निशाना बनाने के मामले सामने आ रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक समाचार रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि देश के कई हिस्सों में आवारा कुत्तों के हमले और रेबीज की बिमारी से छोटे बच्चों की जान जा रही है. रिपोर्ट में यह चिंता जताई गई है कि ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही हैं.