Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

भीषण गर्मी से बेहाल स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे, कर रहे इन परेशानियों का सामना

गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी ने जहां आम लोगों को परेशान कर दिया है, वहीं स्कूलों में पढ़ रहे छोटे बच्चों का भी हाल बेहाल कर दिया है। हालात ये बन गए हैं कि स्कूलों में रोजाना आ-जा रहे ये बच्चे या तो बीमार पड़ रहे हैं या फिर उन्हें बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर कई स्कूलों में बिजली न होने के कारण परेशान बच्चों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद अभी तक न तो स्कूलों का समय बदला गया है और न ही स्कूलों में छुट्टियां की गई हैं।

हर तरफ है गर्मी का प्रकोप

गौरतलब है कि गुरदासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जा रहा है। हालांकि आज तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह तापमान 46 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है। बीते कल भी अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोग त्राहि-त्राहि करते दिखे और आज फिर गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसके चलते आम जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक लगभग सभी सड़कें और बाजार सुनसान रहते हैं, जिससे विभिन्न लोगों के कारोबार भी प्रभावित हो रहे हैं।

भीषण गर्मी में पैदल चलने को मजबूर हैं बच्चे

स्कूलों में बच्चों की हालत से संबंधित एक त्रासदी यह भी है कि बहुसंख्यक स्कूलों में पीने के ठंडे पानी का भी कोई प्रबंध नहीं है और गर्मी में बच्चों को नल का गर्म पानी पीना पड़ता है। ज्यादातर निजी स्कूलों द्वारा अपने बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए परिवहन का प्रबंध किया गया है। वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खुद ही अपने साइकिलों पर या पैदल चलकर स्कूलों तक आना-जाना पड़ता है।