Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे चिदंबरम? कांग्रेस और सहयोगी भी नहीं कर पा रहे बयान का बचाव

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे, इस बात कोई सबूत नहीं दिया गया है, वे लोकल भी हो सकते हैं. चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने पर्याप्त जानकारी नहीं दी है. सरकार ने महत्वपूर्ण विवरण साझा करने में आनाकानी की है. अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर सभी तरफ से रिएक्शन सामने आ रहे हैं. विरोधी दल के नेता कह रहे हैं कि चिदंबरम ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी.

पी. चिदंबरम ने इंटरव्यू में दिए गए अपने बयान में पूछा कि आतंकी कहां हैं? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा, या उनकी पहचान क्यों नहीं की? उन्होंने जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की भूमिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, एनआईए (NIA) यह बताने को तैयार नहीं है कि इन हफ्तों में उसने क्या किया है. क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है, वे कहां से आए थे? जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं. आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.

चिंदबरम के बयान से सियासी हलचल तेज

चिदंबरम ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हुए नुकसान को छिपाया जा रहा है. मैंने एक कॉलम में कहा था कि युद्ध में दोनों पक्षों को नुकसान होगा. मैं समझता हूं कि भारत को भी नुकसान हुआ होगा, उसको खुलकर बताइए. चिंदबरम के इस बयान को लेकर हलचल तेज हो गई है. वहीं, जहां हर तरफ अब उनके बयान पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. उन्होंन इसी बीच अपने बयान को लेकर भी सफाई भी पेश की है.

चिंदबरम ने पेश की सफाई

इसी बीच अब चिंदबरम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है. उन्होंने कहा, ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. सबसे बुरा ट्रोल वो होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देते हैं, दो वाक्यों को पूरे इंटरव्यू में से उठा लेते हैं, कुछ शब्दों को म्यूट कर देतें हैं और स्पीकर को काले रंग में रंग देता है.

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अगर ये वीडियो सही है तो, चिदंबरम साहब ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. क्या कांग्रेस आज इसी टोन में ऑपरेशन सिंदूर पर डिबेट करने जा रही है? अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का ताज़ा दृष्टान्त !

कांग्रेस नहीं कर पा रही बयान का बचाव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चिदंबरम के बयान को लेकर कहा, हम सभी जानते हैं कि बीजेपी हमेशा असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है, असली मुद्दे हैं पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर जारी रखने में सरकार की विफलता. हम इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि यह बीजेपी की ध्यान भटकाने की चाल है और हम उनके जाल में नहीं फंसेंगे. जहां चिंदबरम ने कहा कि हम ऐसा क्यों मान रहे हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से ही आए थे. वहीं, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, कांग्रेस स्पष्ट रूप से कहती रही है कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद का निर्यात बंद करना होगा. कांग्रेस आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में सेना के साथ खड़ी है.

सांसद गौरव गोगोई ने कहा, क्योंकि उन्होंने यह बात रखी है, तो वो ही इसके बारे में आपको और जानकारी दे पाएंगे.

अखिलेश यादव का रिएक्शन आया सामने

अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी की सरकार में आतंकवाद और आतंकवादी घटनाएं बार-बार बीजेपी की सरकार में क्यों हो रही है. पहलगाम आतंकी हमले के आतंकवादी कहां गए. चिंदबरम के बयान पर उन्होंने कहा, इसपर सरकार ही जवाब दे सकती है और कांग्रेस भी दिल्ली की सरकार में रही है. उनके स्रोत होंगे उनकी जानकारी होगी.

हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं- शिवसेना (UBT)

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर कहा, चिंदबरम पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं और कई मंत्रालयों में काम कर चुके हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 70 सालों के इतिहास में, हमने पाकिस्तान के साथ युद्ध किए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियों का सामना किया है. पहले, टीआरएफ ने (पहलगाम की) जिम्मेदारी ली, फिर वह मुकर गया. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में टीआरएफ के लिए बोलता है. उन्होंने आगे कहा, हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है, हमने इसका सामना किया है. यह सब पाकिस्तान का किया-धरा है, जो न तो खुद तरक्की कर सका और न ही वह चाहता है कि कोई और देश तरक्की करे.