Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: माफी मांगें ममता बनर्जी, दें इस्तीफा… BJP नेता संबित पात्रा का बड़ा हमला देश में 2047 तक इस्लामिक हुकूमत लाने की तैयारी में था PFI, श्रीनिवासन हत्याकांड मामले में NIA का बड़... बिहार में नई वोटर लिस्ट पर सियासी बवाल, चुनाव आयोग बोला- कोई वोटर न छूटे जम्मू-कश्मीर पुलिस का ड्रग तस्कर पर एक्शन, 50 लाख की प्रॉपर्टी की जब्त एक साथ 2 लड़कियों का मिला इनविटेशन, होटल पहुंचते ही शुरू हुआ गंदा खेल, 3 दिन तक रोता रहा लड़का प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो जान से जाओगे… शादी के 14 साल बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति को दी ... ममता सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं…बीजेपी ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग किस दर्द में था पुखराज का परिवार? पति-पत्नी और दो बेटियों ने खाया जहर, 3 लोगों की मौत 2 घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी? फिटनेस या अश्लीलता… जुम्बा को लेकर केरल में क्यों मचा है बवाल?

मानव मल कांड में नया मोड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अब एक नए बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें एक युवक को मानव मल खिलाए जाने का आरोप सामने आया था. यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया था.

पुलिस का कहना है कि जीतू पटवारी ने पीड़ित युवक को बहला-फुसलाकर बयान बदलवाने की कोशिश की है. पटवारी द्वारा इस मामले को लेकर फेसबुक पर की गई पोस्ट के बाद मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ गया लिया.

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिनों पहले अशोकनगर में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आरोप था कि उसे जबरन मानव मल खिलाया गया. इस मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी नाराजगी थी. इसी बीच जीतू पटवारी पीड़ित युवक से मिलने पहुंचे, और अब यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने युवक को गुमराह कर मामले की गंभीरता को दबाने की कोशिश की है.

प्रशासन ने लिया संज्ञान

फेसबुक पोस्ट के जरिए जब यह मामला सामने आया, तो प्रशासन ने गंभीरता से जांच शुरू की. जांच के बाद मुंगावली थाने में जीतू पटवारी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव के सरपंच से जुड़ी है. इसमें सरपंच पर युवक को मानव मल खिलाने का आरोप लगाया गया था.

भारतीय जनता पार्टी ने जताया विरोध

मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आशीष अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस ने प्रदेश की साख गिराने की साजिश रची है. पूछा, दलित समाज की आड़ में झूठ फैलाना क्या राजनीति है? क्या कांग्रेस दलितों का अपमान और मध्य प्रदेश को बदनाम कर रही है? मांग की कि जीतू पटवारी को अध्यक्ष पद से हटाया जाए.