झारखण् मे ब्रजपात का कहर, रामगढ़ लातेहार मे 2 की मौत 6 घायलरा
रामगढ़ जिले के हफूआ गांव में वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल है बकरियों को लेकर युवक लौट रहे थे तभी ब्रजपात के चपेटे मे 11 वर्षीय अविनाश कुमार मुंडा, 12 वर्षीय मोहित कुमार मुंडा और विक्की कुमार मुंडा आ गया जिसके बाद बतीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान अविनाश कुमार मुंडा को मृत घोषित कर दिया। घटना के गांव मे मातम का माहौल है
लातेहार : दूसरी ओर लातेहार मे भी वज्रपात का कहर देखने को मिला है जहाँ बारियातू थाना क्षेत्र के चेटूवाग गांव मे भट्टा मे काम करने के दौरान ब्रजपात से 1 मजदूर की हुई मौत, 4 घायलों हो गए