Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान शेषनाग, वासुकी या तक्षक; सबसे ज्यादा शक्तिशाली नाग किसे माना गया है? Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश पंजाबियों को CM Mann का बड़ा तोहफा, सुनामी को लेकर कही बड़ी बात पंजाब में नदी में तैरता मिला शव, फैली सनसनी पंजाब में बसों की हड़ताल को लेकर आई नई Update, 4 अगस्त से... पंजाब में गुरुवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर पंजाब में लग गई नई पाबंदी! सुबह 7 बजे के बाद... जालंधर की हवा हुई जहरीली, हाईकोर्ट की चेतावनी भी बेअसर, जानें क्या है पूरा मामला

पंजाब में Encounter, कपड़ा व्यापारी की हत्या करने वाले दोनों शूटर ढेर

अबोहर हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कारोबारी की हत्या में शामिल दोनों शूटरों का एनकाऊंटर कर दिया गया है। जानकारी अऩुसार अबोहर के पंज पीरटिब्बा के पास एनकाऊंटर हुआ है, जिसमें दोनों आरोपियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं मुठभेड़ दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

बता दें उक्त घटना में 5 आरोपी शामिल थे, जिनमें से पुलिस ने दो को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह व राम रत्न के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस रिकवरी के लिए लेकर गई थी, जहां पर पुलिस के साथ मुठभेड़ दौरान दोनों का एनकाऊंटर कर दिया गया है। जानकारी अनुसार दोनों आरोपियों जसप्रीत सिंह व राम रत्न को रिकवरी के लिए पुलिस पीर टिब्बा रोड पर लेकर गई थी। जहां पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें जवाबी कार्रवाई में जसप्रीत व राम रत्न को पुलिस ने ढेर कर दिया।  पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपी मर्डर केस में शामिल थे, जिनकी मुठभेड़ दौरान मौत हो गई है। मौके से पुलिस ने 30 बोर की पिस्टल भी बरामद की है।  गौरतलब है कि अबोहर में गत दिन सरेआम कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने लगातार एक्शन में आते हुए उक्त दोनों शूटरों को काबू कर लिया था और आज अबोहर में दोनों को एनकाऊंटर दौरान ढेर कर दिया है।