अपने आशिकों के प्यार में पागल पत्नियों के कारनामे आए दिन सुनाई देते रहते हैं. इस वजह से कभी उनका पति नीले ड्रम में दफन मिलता है तो कभी हनीमून पर मार दिया जाता है. मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम की कहानी कौन नहीं जानता है, लेकिन मुंबई की गुड़िया तो इनसे एक कदम आगे निकली. 20 साल के प्रेमी से पहले पति को मरवाया, फिर घर में एक गड्ढा खोदकर उसमें लाश को दफन कर दिया. यही नहीं इसके बाद अपने पति के भाई को बुलवाया और कहा कि बाथरूम के लिए ये गड्ढा खोदा था. इसमें टाइल्स लगा दो. मृतक का भाई भी भाभी के इरादों को भांप नहीं पाया और उस पर टाइल्स लगाकर ढक दिया.
मुंबई से सटे नालासोपारा में एक पत्नी ने अपने 20 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले पति का मर्डर किया और फिर उसे उसी घर में टाइल्स के नीचे दफन कर किया, ताकि किसी को इस बात की भनक भी न लग पाए. फिलहाल आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार है. पुलिस ने बीते सोमवार को 32 साल के विजय चौहान, जो कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाला था, उसका शव बरामद किया. विजय चौहान को पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या के बाद घर में टाइल्स के नीचे दबा दिया था. विजय की हत्या का पता तब चला, जब उसके भाई का कई दिनों तक उससे संपर्क नहीं हो पाया. जब वो घर गया तो उसे दुर्गंध महसूस हुई.