Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

मुंबई लोकल में महिला यात्रियों के बीच खूनी झड़प, एक-दूसरे को पीटा, बाल खींचे; वायरल हुआ ये वीडियो

मुंबई की एक लोकल ट्रेन में महिला यात्रियों के बीच हुई खूनी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 2 मिनट 5 सेंकड लंबे इस वीडियो में दो महिलाएं एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट करती नजर आ रही हैं, जिससे एक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा. बताया जा रहा है कि यह घटना 19 जून को चर्चगेट से विरार जाने वाली महिला स्पेशल लोकल ट्रेन में हुई, जब कई महिलाएं काम से घर लौट रही थीं.

लोकल ट्रेनों में हाथापाई कोई नई घटना नहीं है. यात्रियों के बीच अक्सर सीट को लेकर या ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय तीखी बहस हो जाती है, लेकिन पश्चिमी लाइन पर हुआ यह विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया.

एक-दूसरे के बाल खींचे, बरसाए थप्पड़

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोगी के गलियारे में खड़ी महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींच रही हैं, थप्पड़ मार रही हैं और जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर रही हैं. इस दौरान कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, जैसा कि मोबाइल से रिकॉर्ड हुए फुटेज से पता चलता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि जब दोनों महिलाएं हिंसक हो गईं, तो कोच में कई महिलाओं ने उनसे रुकने की विनती की. साथी यात्रियों के मुंह से छोड़ो छोड़ो की आवाजें सुनी जा सकती हैं.

यहां देखें वीडियो, जब मुंबई लोकल में हिंसक हो गईं दो महिलाएं

हालांकि, इस खूनी झड़प के पीछे का सही कारण अभी तक अज्ञात है. नेटिजन्स का मानना है कि यह झगड़ा सीट को लेकर या फिर किसी व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा हो सकता है. वेस्टर्न रेलवे मामले की जांच कर रही है.