सिंगरौली : सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में दो परिवारों के बीच हिंसक संघर्ष से पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई. सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच ऐसा खूनी संघर्ष हुआ कि जिसने भी देखा अंदर तक दहल गया. गांव का कोई व्यक्ति इस दौरान बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं दिखा सका. क्योंकि दोनों पक्षों के ऊपर खून सवार था.
धारदार हथियार के साथ खूब चले लट्ठ
मामले के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव कसर में काफी दिनों से दो परिवारों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर तनाव चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़े हुए. 2 दिन पहले दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर फिर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों परिवार लाठियां और धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. इस दौरान 4 लोग खून से लथपथ हो गए.
एक व्यक्ति की रीवा के अस्पताल में मौत
एक पक्ष के रब्बन निशा ने बताया “उनके घर के बगल की सरकारी जमीन पर उनका पहले से ही कब्जा है. पड़ोस में रहने वाला हाजिल का परिवार इस जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसी विवाद में हाजिल और उसके परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी, डंडों से उन पर हमला कर दिया.” हमले में रब्बन निशा, उसके पति महताब आलम, पुत्र और देवर शहादत अली घायल हुए. महताब आलम को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई.
5 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर, एक गिरफ्तार
गंभीर रूप से घायल शहादत अली का इलाज सिंगरौली के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. रब्बन निशा और दूसरों का भी इलाज जारी है. इस मामले में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया “पहले मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. एक व्यक्ति की मौत के बाद अब धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है. घटनास्थल पर पुलिस तैनात की गई है.”