बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बार के चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया रहेगा और ऑपरेशन सिंदूर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुख्य चुनावी मुद्दा होगा. वो आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बिहार के वोटरों के बीच जाएगी. पार्टी वोटरों को बताएगी कि कैसे पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ना सिर्फ पीओके बल्कि पाकिस्तान के अंदर भी आतंकियों के हेडक्वार्टर और ट्रेनिंग कैंप को मिट्टी में मिला दिया.
पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को बिहार की धरती से ही पीएम मोदी ने हमले के दोषियों को उनकी कल्पना से परे सजा देने का ऐलान किया था. ऐसे में बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम और अभियान के जरिए जनता के बीच जाएगी.