Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल का पहला संबोधन, कार्यकर्ताओं से बोले- जो दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत आएगी

भोपाल : मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आज अध्यक्ष निर्वाचित हुए हेमंत खंडेलवाल ने अपने नाम की घोषणा होने के फौरन बाद अपने पहले संबोधन में कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि पार्टी को समर्पित हर व्यक्ति का सम्मान होगा और पार्टी से जो ‘दाएं-बाएं’होगा, उसे दिक्कत आएगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में खंडेलवाल के नाम की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर आधिकारिक घोषणा की।

इसके बाद मंच से दिए अपने संबोधन में खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि क्षमता और लगन वाले हर कार्यकर्ता को काम मिलेगा। समाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद करता है, हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरुप अपना आचरण रखें। पार्टी को समर्पित हर व्यक्ति का सम्मान होगा और पार्टी से जो दाएं-बाएं होगा, उसे दिक्कत आएगी। उन्होंने कांग्रेस को भी चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में अध्यक्ष के तौर पर भी सिर्फ एक ही व्यक्ति का नामांकन सामने आया। उन्होंने कहा कि भाजपा में जैसा अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है, आप (कांग्रेस) वार्ड का भी करा के देख ले तो हम आपका सम्मान करेंगे। भाजपा में सबसे बड़ा अनुशासन है, जहां सब मिल कर काम करते हैं।

खंडेलवाल ने कहा कि उनका ये पद, पद नहीं दायित्व है। जनसंघ से अब तक जितने भी पार्टी के अध्यक्ष हुए हैं, उन्होंने पार्टी को मजबूत किया है। निवर्तमान अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे, प्यारेलाल खंडेलवाल, अटल बिहारी वाजपेयी समेत अन्य सभी वरिष्ठतम नेताओं को याद किया और सभी पुराने अध्यक्षों का भी संदर्भ दिया। उन्होंने कहा कि उनमें कोई अतिरिक्त योग्यता नहीं है, वे भी आम कार्यकर्ता हैं। भाजपा आम कार्यकर्ता को पद पर बैठा देती है। हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में काम करना है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे नई परिभाषा लिख रहे हैं। प्रदेश रोजगार के माध्यम से उन्नति कैसे पाए, इस दिशा में वे सतत प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की हर विकास कार्य योजना को पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार पिछले 100 साल से कांग्रेस के खिलाफ झंडा बुलंद करता रहा। उनके पिता दिवंगत विजय खंडेलवाल चार बार सांसद रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं कई वर्ष पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे।