Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...

करोड़ों नोटों की गड्डियां, साने के बिस्किट… जयपुर फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के ठिकानों पर रेड में क्या-क्या मिला?

ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए राज्य सतर्कता विभाग (Vigilance) ने शुक्रवार को जयपुर फॉरेस्ट रेंज के डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ₹1.44 करोड़ नकद साथ में सोने के बिस्किट और सिक्के बरामद किए गए हैं.

जयपुर के विशेष सतर्कता न्यायालय से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 6 डीएसपी, 5 इंस्पेक्टर, 9 एएसआई समेत एक बड़ी टीम तैनात की गई. छापेमारी की शुरुआत सुबह जयपुर और भुवनेश्वर स्थित नेपक के विभिन्न परिसरों पर की गई.

कहां-कहां हुई छापेमारी?

1. एनकेटी रोड, पीआर पेट्टा स्थित पुश्तैनी घर जयपुर टाउन, कोरापुट 2. फ्लैट नंबर 510 गोल्डन हाइट्स, पीआर पेट्टा, जयपुर 3. फ्लैट नंबर 511 गोल्डन हाइट्स, पीआर पेट्टा, जयपुर 4. भाई का फ्लैट यूएमएस भगवती मैंशन, रघुनाथपुर, भुवनेश्वर 5. ससुराल सोमबार टोला, जयपुर टाउन 6. कार्यालय जयपुर फॉरेस्ट रेंज

फ्लैट नंबर 510 से मिला ‘खजाना’

इन 6 जगह की छापेंमारी में फ्लैट नंबर 510 से में कुबेर का खजाना मिला, जहां एक गुप्त स्थान से ₹1.4 करोड़ नकद बरामद हुए. इस कैश को छुपाकर रखा गया था जिसे टीम ने खोज निकाला. बाद में गिनती में बरामद नकदी बढ़कर ₹1.44 करोड़ हो गई.

सोने के बिस्किट और सिक्के भी बरामद

इसी फ्लैट नंबर 510 से 4 सोने के बिस्किट और 10-10 ग्राम के 16 सोने के सिक्के भी बरामद हुए हैं. इनका कुल वजन और मूल्यांकन अभी जारी है. विजिलेंस टीम इन बेशकीमती वस्तुओं की वैधता की भी जांच में जुटा हुई है.

जांच और पूछताछ जारी

डिप्टी रेंजर रामचंद्र नेपक पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. उनकी वैतनिक आय की तुलना में बरामद संपत्ति कहीं अधिक पाई गई है. विजिलेंस विभाग बैंक खातों, संपत्ति दस्तावेजों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच कर रहा है. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की संभावना भी जताई जा रही है.

क्या बोले विजिलेंस अधिकारी?

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह छापेमारी भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. अभी जांच चल रही है और विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.