Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

‘बेवफाई मार गई… शादी का वादा कर मुकरी’, दर्द लिख युवक ने लगा ली फांसी, होटल के कमरे में मिली लाश

यूपी के बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के रहने वाले 28 साल के आगाज नाम के युवक ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. आगाज बानखाना मोहल्ला में बेकरी चलाता था. उसने जंक्शन के पास होटल सिटी ग्रांड के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक आगाज ने होटल के पंखे से नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगाई.रस्सी टूट जाने के कारण उसका शव बेड पर गिर गया.

होटल स्टाफ ने जब कमरे में देखा तो तुरंत होटल मालिक जीशान को सूचना दी. जीशान ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची और शव बरामद किया. जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जो अंग्रेजी में लिखा हुआ था. इस सुसाइड नोट में आगाज ने मोहल्ले की ही एक विवाहित महिला का नाम लिखा है. उसने महिला पर भावनात्मक रूप से धोखा देने का आरोप लगाया है.

इसलिए लगा ली युवक ने फांसी

युवक ने लिखा कि महिला ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गई. उसकी बेवफाई से आहत होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. होटल मालिक जीशान ने बताया कि आगाज उसका करीबी दोस्त था. वो कभी-कभी होटल में आराम करने आ जाता था. शनिवार को भी वह दोपहर में स्कूटी से होटल आया था. जब देर रात तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो कर्मचारियों को शक हुआ. स्कूटी नीचे खड़ी थी और कमरा अंदर से बंद था.

मानसिक तनाव में था युवक

दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो देखा कि आगाज अपने साथ नायलॉन की रस्सी लेकर आया था. उसी रस्सी से उसने आत्महत्या की. पुलिस के अनुसार, यह सब उसने पहले से सोच-समझकर किया था. वहीं परिजनों के अनुसार, आगाज पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अकेले रहने लगा था. पुलिस ने आगाज का मोबाइल जब्त कर लिया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस उसके कॉल डिटेल्स और चैटिंग की जांच कर रही है. इससे पता लगाया जाएगा कि आखिर आत्महत्या की असली वजह क्या थी और उस महिला से उसकी बातचीत में क्या हुआ था. जिन लोगों का जिक्र सुसाइड नोट में है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. आगाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आगाज की इस घटना से पूरे मोहल्ले में दुख का माहौल है.