कटनी। कटनी में कोतवाली थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर रविवार और सोमवार दरमियानी रात एक बजे चौपाटी में किसी पुराने विवाद को लेकर चाय की दुकान पर दो गुटों में विवाद हो गया। तीन युवकों पर चाकुओं से दनादन वार किए गए। इसमें अस्पताल में इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया, वहीं एक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया।
घायल युवक ने पुलिस को चाकू मारने वालों के नाम बताए हैं, सभी हमलावर किशोर बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने से महज 500 मीटर दूर स्थित चौपाटी में देर रात एक बजे चाय की दुकान में गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे और 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण पर उसके साथ ही खड़े तीन लोगों ने अचानक से हमला बोल दिया।
वार कर मौके से फरार हो गए आरोपी
उन्होंने तीनों युवकों के पेट, पीठ सहित अन्य अंगों में चाकुओं से दनादन वार किए और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। आधी रात घटना की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जिला अस्पताल पहुंच गई। साथ ही कोतवाली प्रभारी अजय सिंह और सीएसपी नेहा पच्चीसीया भी पहुंची। इलाज के दौरान ही रोशन सिंह और उत्कर्ष दुबे की मौत हो गई।
पुराने विवाद को लेकर फिर बहस हुई और चाकू से कर दिया वार
विनेश की हालत नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घायल से जो प्राथमिक जानकारी लगी है, उसके अनुसार उनके बीच कोई पुराना विवाद चला आ रहा था। रात को चौपाटी में चाय की दुकान में अचानक विवाद शुरू हुआ और आरोपितों ने चाकुओं से वार करना शुरू कर दिए। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि मामले में घायल ने जिनके नाम बताए हैं, वे नबालिग हैं और उनकी तलाश की जा रही है। दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।