उज्जैन: भक्तों को दर्शन देने ढाई बजे रात में ही जागे बाबा महाकाल, सावन के पहले सोमवार पर हुआ मनमोहक शृंगार
सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आस्था की बयार बही. आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर के बाहर जुटने लगी थी. हजारों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन पाने के लिए कतार में खड़े नजर आए. आज अहले सुबह 2:30 बजे बाबा महाकाल जागे और पंचामृत से भव्य पूजन-अभिषेक कर उनका विशेष शृंगार किया गया. इसके बाद महाकाल की भस्म आरती शुरू हुई.
श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी. सामान्य दिनों में जहां 1700 श्रद्धालु ही भस्म आरती का प्रत्यक्ष दर्शन कर पाते हैं, वहीं आज चलित भस्म आरती की व्यवस्था कर हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ दिया गया. कार्तिक मंडपम से श्रद्धालुओं को इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन कराए गए. श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है और पहला सोमवार बेहद भव्य और ऐतिहासिक बन गया.