Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक जलाया, काटा… लेकिन खत्म नहीं हुआ अस्तित्व; हजारों साल से ‘जिंदा’ है ये पेड़, मेंटेनेंस पर खर्च होंगे... जयपुरः माथा फोड़ देंगे ये ध्यान रखना, बाबा कहते हैं… थानेदार की सीट पर बैठकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद ... दिल्ली में ये क्या हो रहा है…स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी पर अरविंद केजरीवाल ने BJP सरकार को घेरा हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्याद... कॉलेज कमेटी ने शिकायत की अनदेखी की, टीचर की गलत डिमांड से तंग आकर 20 साल की छात्रा ने खुद को जला मार... कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड का मामला, SC का योगी सरकार को नोटिस इस शिव मंदिर में मुस्लिम भक्तों की लगती है कतार, दिलचस्प है इसकी कहानी धर्म के नाम पर राजनीति..AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-जो पार्टियां जा... 20 सीक्रेट तहखाने, दुबई के मौलाना से ट्रेनिंग, किताबें छापकर फैलानी थी नफरत; छांगुर के शैतानी दिमाग ...

मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के दर्शनों को जा रही श्रद्धालुओ की बस पर हमला, चालक घायल

लुधियाना: महादेव सेवा दल सैक्टर-32 की तरफ से सावन मास के पहले सोमवार को समराला के गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (चहलां) के दर्शनों को भेजी बस पर कार सवार 4 अज्ञात लोगो ने हमला करके बस के शीशे तोड़ दिए। मुक्तेश्वर मुक्ति धाम प्रांगण से कुछ दूरी पर हुए हमले में बस का चालक घायल हो गया। हमलावर पी.बी.08, बी. वी 2024 नंबर की कार पर सवार होकर आए थे। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने थाना अज्ञात हमलावरो के खिलाफ थाना समराला में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक भोलेनाथ के पावन स्थल मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के दर्शनों के लिए पहुंची संगत पर हुए हमले को हिन्दू धर्म की आस्था व सनातन संस्कृति पर हमला बताते हुए कहा कि हिन्दू विरोधी ताकतें धार्मिक यात्रा में विघ्न डालकर पंजाब की शांति को भंग करने के प्रयत्न कर रही हैं मगर महादेव सेवा दल द्वारा सावन मास के हर सोमवार को यात्रा निर्विघ्न जारी रहेगी। महादेव सेवा दल के उपाध्यक्ष जतिन्द्र गोरियन व पंकज गिल्होत्रा ने कहा धार्मिक यात्रा पर सोमवार को हुए हमले के बाद भी श्रद्धालुओं में अपने इष्ट देव भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा में बढ़ौतरी हुई।