Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

कर्नाटक: धारदार हथियार से हमला, फिर कार से कुचला… बेलगावी में लोक गायक की हत्या

कर्नाटक के बेलगावी जिले से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बेलगावी जिले के रायबाग तालुक के बुदिहाल गांव में एक युवा लोक गायक की महज पांच हजार रुपयों के लिए बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक लोक गायक की पहचान मारुति अदिवेप्पा लाठठे (22) के रूप में हुई है. वो एक प्रतीभाशाली लोक गायक थे.

उन्होंने कर्नाटक शैली में गीतों की रचना की और गीत गाए. उनका यूट्यूब चैनल भी था. हाल ही में उन्होंने लोकप्रियता हासिल की थी. महज पांच हजार रुपयोंं के लिए गायक मारुति की नृशंस हत्या ने उत्तर कर्नाटक के सभी साथ-साथ संगीत प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है. मारुति पर तब हमला किया गया जब वो अपने दोस्त के साथ जा रहे थे.

घातक हथियारों से की हत्या, फिर कार से कुचला

मारुति को अचानक ईरप्पा अक्कीवते नाम के व्यक्ति और उसके कुछ लोगों ने रोका. फिर घातक हथियारों से उनकी हत्या कर दी. इसके बाद मारुति को कार से कुचल दिया. मारुति की हत्या के मामले में रायबाग पुलिस स्टेशन में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल, मारुति ने आरोपी ईरप्पा अक्कीवते से 50 हजार रुपये लिए थे.

मारुति ने काम कर दिया था बंद

मारुति ने ये पैसे गन्ना काटने के लिए थे, लेकिन वो अपने गानों की भारी मांग के चलते ये काम कुछ ही दिन कर पाए. बाद में मारुति ने फैक्ट्री में जाना और गन्ना काटने का काम करना बंद कर दिया. हालांकि कुछ दिन काम करने वाले मारुति ने 45 हजार रुपये लौटा दिए थे. युवा लोक गायक ने संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया. ईरप्पा इसलिए नाराज था क्योंकि मारुति ने उसके बकाया पैसे नहीं लौटाए थे.

इसी कारण ईरप्पा ने अपने लोगों के साथ मिलकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. इस हत्याकांड के मामले में रायबाग पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरपियों सिद्धराम वाडेयार और आकाश पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.