Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

असम की एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, हिट-एंड-रन मामलें में लिया ये एक्शन

असमिया फिल्म और थिएटर अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस द्वारा हिट-एंड-रन के एक मामले में हिरासत में लिया गया है. उनको पूछताछ के लिए राज्य की राजधानी दिसपुर के महिला थाने लाया गया है. नंदिनी कश्यप को 25 जुलाई के हिट-एंड-रन मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें मंगलवार शाम 21 वर्षीय नलबाड़ी पॉलिटेक्निक छात्र समीउल हक की मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार, नंदिनी को गुवाहाटी के राजधानी थिएटर के रिहर्सल परिसर से हिरासत में लिया गया. उम्मीद है कि कश्यप को जल्द ही पूछताछ के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि हिट-एंड-रन के एक मामले की जांच की जा रही है, इसलिए पूछताछ के लिए नंदिनी कश्यप को हिरासत में लिया गया है. 25 जुलाई को तड़के 3 बजे हुई इस घातक दुर्घटना के बाद राज्य भर में आक्रोश है.

नंदिनी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

कई छात्र संगठनों और नागरिक समाज समूहों ने नंदिनी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कथित तौर पर कश्यप द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार बोलेरो नियो गाड़ी की चपेट में आने से समीउल गंभीर रूप से घायल हो गया था. समीउल हक नलबाड़ी पॉलिटेक्निक का छात्र था. वो कमाने के लिए मामा के साथ रात में काम करता था.

दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर

समीउल हक गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में पांच दिनों तक बहादुरी से लड़ने के बाद फिर एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. ऑल असम पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स यूनियन (एएपीएसयू) ने दिसपुर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें अभिनेत्री के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. मृतक के परिवार ने भी न्याय की मांंग की है.

राजधानी थिएटर ने समाप्त किया अनुबंध

वहीं, इस विवाद के बीच राजधानी थिएटर, जिसके साथ कश्यप ने दो साल का अनुबंध किया था, उसने अपना अनुबंध समाप्त करने की घोषणा की है. इस बीच असमिया फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. हाल ही में रिलीज हुई असमिया फिल्म रुद्र में नंदिनी के साथ सह-अभिनय करने वाले प्रमुख अभिनेता रवि सरमा ने समीउल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

सरमा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि समीउल हक की मौत की खबर ने मुझे दुखी कर दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस अपार क्षति से निपटने की शक्ति मिले. फिल्म रुद्र में रवि सरमा, आदिल हुसैन, जॉय कश्यप और अर्चिता अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसमें सहायक भूमिका में नंदिनी कश्यप भी शामिल हैं.

मामले की जांच की जा रही है

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि मामले की जांच चल रही है. यूनियन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, घटना 25 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे काहिलीपारा के पास हुई. समीउल हक अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था, जब कथित तौर पर कश्यप द्वारा चलाई जा रही बोलेरो नियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी.