ऑनलाइन दोस्ती और फिर प्यार… इस तरह के कई मामले अलग-अलग जगह से सामने आ चुके हैं. जब लड़का-लड़की की सोशल मीडिया पर मुलाकात होती है और दोनों की दोस्ती हो जाती है. फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है, जहां चेन्नई की रहने वाले एक लड़की को बरेली के लड़के से हो गया. दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद युवक अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा और पैसों का दबाव बनाने लगा. फिर बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है.
चेन्नई की रहने वाली एक युवती की बरेली के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. दोनों की बीच बातचीत हुई और कुछ ही महीनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद युवक युवती से मिलने के लिए चेन्नई भी गया. उसने युवती से शादी का वादा किया और कुछ समय बाद युवती के परिवार से बातचीत कर शादी भी कर ली. शादी के बाद युवती अपने ससुराल बरेली आ गई और नई जिंदगी की शुरुआत की. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही युवक का असली चेहरा सामने आने लगा.