Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

पंजाब के Teachers के लिए बड़ी खुशखबरी, आखिरी तारीख से पहले करें Apply

लुधियाना : शिक्षा विभाग पंजाब ने स्टेट टीचर अवार्ड, यंग टीचर अवार्ड, प्रशासनिक अवार्ड और स्पैशल टीचर अवार्ड-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में डायरैक्टोरेट स्कूल शिक्षा (सैकेंडरी), पंजाब द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि योग्य उम्मीदवारों का नामांकन 17 जुलाई तक विभागीय पोर्टल epunjabschool.gov.in पर किया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नीतियों के अनुसार, स्टेट अवार्ड के लिए किसी भी अध्यापक, स्कूल प्रमुख या प्रबंधक को स्वयं आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी। उनकी नामांकन प्रक्रिया केवल किसी अन्य अध्यापक, स्कूल प्रमुख, उच्चाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डिप्टी डायरैक्टर या निदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा ही की जा सकती है। नामांकन के लिए जरूरी है कि नामांकित व्यक्ति के बारे में 250 शब्दों की हस्तलिखित रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए, जिसमें यह स्पष्ट हो कि संबंधित व्यक्ति को अवार्ड के लिए क्यों योग्य माना जा रहा है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों या अधिकारियों पर विजीलैंस जांच, यौन उत्पीड़न या किसी अन्य गंभीर आरोप में कार्रवाई लंबित है, वे नामांकन के योग्य नहीं होंगे। प्राप्त नामांकन की स्क्रीनिंग और फिजिकल वैरीफिकेशन जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए नामों को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुति देनी होगी। चयनित शिक्षकों और अधिकारियों को 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

पात्रता शर्तें
– स्टेट टीचर अवार्ड के लिए वे शिक्षक पात्र होंगे जिन्होंने नियमित सेवा में 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
– यंग टीचर अवार्ड के लिए वे शिक्षक पात्र होंगे जिनकी सेवा 3 से 10 वर्ष के बीच है और जिन्होंने प्रोबैशन काल पूरा कर लिया है।
– प्रशासनिक अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी पात्र होंगे जिन्होंने संबंधित पद पर कम-से-कम एक वर्ष की सेवा की हो।
– स्पैशल टीचर अवार्ड के लिए वे शिक्षक पात्र होंगे जिन्हें 7 अक्तूबर 2022 के बाद विशेष कैडर में शामिल किया गया