Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
जालंधर के इन इलाकों का जिम्मेदार कौन? चर्म रोग, खुजली, बुखार जैसी बीमारियां दे रहीं दस्तक! पंजाब में बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप मालिक सहित 3 युवकों की मौत पंजाब के इन इलाकों में लगेगा लंबा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल Free इलाज से पहले पंजाबियों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा, होश उड़ा देगी ये Report अमृतसर में कौन है यह विजय सिंह, जिसने वड़ोदरा भेजा था 1296 किलो गौमास विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखा, मां-बेटी ट्रैवल एजैंट पर केस दर्ज नाकाबंदी दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्टल सहित एक बदमाश गिरफ्तार पंजाब के लोगों के लिए आज होगा कोई बड़ा ऐलान, 11 बजे का दिया गया है समय... पंजाब में आने वाले घंटे भारी! मौमस विभाग ने जारी की नई चेतावनी पंजाब के खिलाड़ियों के लिए अहम घोषणा, जानें क्या होगा खास...

लखनऊ: बॉयफ्रेंड के फोन पर किसी और लड़की का आया फोन, आग बबूला हुई गर्लफ्रेंड… लड़ते-लड़ते थाने पहुंचा कपल

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के बीच पहले बहस हुई और बहस हाथापाई में बदल गई, जो काफी देर तक चली. दरअसल, लड़के के फोन पर गर्लफ्रेंड के सामने किसी दूसरी लड़की का फोन बॉयफ्रेंड के फोन आया था. ये देखते ही गर्लफ्रेंड आग बबूला हो गई और दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी.

ये मामला गोमती नगर से सामने आया है, जहां एक कपल लड़ते-लड़ते थाने पहुंचा. गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया और बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कराया. प्रेमिका ने कहा कि वह और उसका प्रेमी पांच सालों तक लिव इन में रहे. इस दौरान उसके बॉयफ्रेंड ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया.

कपल में जमकर हुई मारपीट

प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बॉयफ्रेंड, जिसका नाम शाहनवाज है. वह उसके साथ पांच साल तक लिव इन में रहा और उससे एक मोबाइल के साथ 8 लाख रुपये भी हड़प लिए. लेकिन अब वह उसे धोखा दे रहा है. उसके फोन पर किसी और लड़की का फोन आता है. प्रेमिका के सामने शाहनवाज के फोन पर दूसरी लड़की का फोन आने की वजह से दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शारीरिक शोषण करने का आरोप

प्रेमिका ने बताया कि शाहनवाज का गोमती नगर के विवेक खंड में सैलून है. युवती वहां पर जॉब करती थी. यहीं दोनों की मुलाकात हुई और दोनों रिलेशनशिप में आए. इसके बाद दोनों ने लिव इन में रहना शुरू दिया. युवती का आरोप है कि लिव इन में रहने के दौरान शाहनवाज ने उसे शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया, जिसकी उसने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले को लेकर गोमती नगर इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक-दूसरे को 5 सालों से जानते हैं. दोनों के बीच सोमवार को बॉयफ्रेंड के फोन पर किसी और लड़की का फोन आने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट तक नौबत आ गई थी. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.