अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 12 जून को क्रैश हुई. इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. इस विमान दुर्घटना में कम से कम 270 लोग मारे गए थे. इस क्रैश के एक महीने के बाद अब जांच की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कई अहम खुलासे हुए हैं.
रिपोर्ट से पता चलता है कि उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद इंजन के फ्यूल स्विच ‘रन’ ‘RUN’ से ‘कटऑफ’ ‘CUTOFF’ पर चले गए थे. 15 पन्नों की यह रिपोर्ट विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शनिवार तड़के पब्लिक की है.