Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

अब्बू कहती थी इसलिए मार दिया… 4 साल की अमायरा की हत्या, सौतेला पिता बना कातिल

मुंबई के एंटॉप हिल क्षेत्र में रहने वाली चार साल की बच्ची अमायरा शेख कुछ दिनों से लापता थी. मंगलवार को कोलाबा के ससून डॉक के पास समुद्र में उसका शव मिला. स्थानीय मछुआरे ने शव देखा और उसे अपने नाव से बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शुरुआती जांच में यह माना जा रहा था कि बच्ची की मौत किसी दुर्घटना में हुई है, लेकिन डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्ची की हत्या हुई है. पहले उसे गला घोटकर मारा गया, इसके बाद शव समुद्र में फेंका गया था. बाद में पुलिस ने लापता बच्चों की सूची खंगाली तो पता चला कि बच्ची को लेकर एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में लापता का मामला दर्ज है.

आरोपी पिता गिरफ्तार

पुलिस ने संदेह के आधार पर बच्ची के सौतेले पिता इमरान शेख को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पता चला है कि बच्ची का नाम अमायरा शेख है, उसकी उम्र चार साल थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमायरा की मां नाजिया हाल ही में अपने पहले पति से अलग हो गई. इसके बाद उन्होंने इमरान शेख से शादी की थी. बच्ची उसकी संतान थी और दोनों एंटॉप हिल में रहते थे. सूत्रों के अनुसार, बच्ची अपने सौतेले पिता को अक्सर अब्बू कहकर बुलाती थी, जो कि इमरान को नागवार गुजर रहा था.

आरोपी से था परिवारिक विवाद

इमरान शेख पर आरोप है कि उसने बच्ची को दक्षिण मुंबई ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को समुद्र में फेंक दिया. सूत्रों का कहना है कि आरोपी का परिवार के साथ भी विवाद चल रहा था. वह अपने ससुराल वालों से झगड़ा करता था. मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. साथ ही आगे की जांच की जा रही है.