Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार की सुबह बागेश्वर धाम के पास एक ढाबे की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की अनीता देवी (पति राजू) की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. ये सभी बागेश्वर धाम महाराज के दर्शन के लिए आए थे और रात में ढाबे में रुके हुए थे.

हादसा रात करीब 3:30 बजे हुआ, जब वो सो रहे थे. अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और सभी उसके नीचे दब गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया.

घायलों का चल रहा इलाज

इस हादसे में मुंशीलाल कश्यप, पूनम देवी कहार, बीना देवी कश्यप, मंजू देवी कुर्मी, अरविंद कुमार पटेल, प्रिया कुमारी खखार, अंशिका कुमारी कहार, कौशल सोनी, गुलाबचंद साहू और धनेश्वरी देवी घायल हुए हैं. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है.

मासूम बच्चियों का दर्द

अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम आई दो बच्चियों का जिला अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि उनकी मां का पता नहीं चल रहा और वे अचानक हुए इस हादसे में दीवार के नीचे दब गए थे.

अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

घायलों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था कि वे पूरी तरह से गीले थे, फिर भी उन्हें कंबल नहीं दिए गए और वे ठंड से ठिठुर रहे थे. कुछ घायलों ने सही इलाज न मिलने की भी शिकायत की.

CMHO के पहुंचने के बाद सुधरी व्यवस्था

स्थिति तब सुधरी जब सीएमएचओ तीसरी मंजिल पर घायलों का हाल जानने पहुंचे. इसके बाद ही घायलों को कंबल मिले और इलाज की व्यवस्था में सुधार हुआ. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी भी सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज और वार्डों में भर्ती कराने में मदद की.