Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

क्या 10 रुपए का फटा नोट बदलेगा राजा रघुवंशी केस की पूरी कहानी? शक के घेरे में अब सोनम का भाई

मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में अब तक लव ट्राएंगल को मर्डर की असली वजह माना जा रहा था. लेकिन अब केस की कहानी शायद पलट सकती है. अब इस मामले में सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी पर भी शक की निगाहों में आ गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद को अचानक पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्रों के अनुसार, ये पूरा केस हवाला के कारोबार से जुड़ा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन इस मोड़ से ये मर्डर मिस्ट्री और भी उलझती दिख रही है.

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सोनम रघुवंशी के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के मोबाइल से पुराने 10 रुपये के फटे नोटों की तस्वीरें मिली थीं, जोकि हवाला लेन-देन में सबूत के तौर पर इस्तेमाल होती थीं. सूत्रों के मुताबिक, ये तस्वीरें हवाला नेटवर्क के कोडवर्ड्स का हिस्सा थीं, जिनके जरिए लाखों रुपये का अवैध लेन-देन होता था.

राज कुशवाहा ने पूछताछ में कबूल किया कि वह सोनम और गोविंद रघुवंशी के साथ हवाला के कारोबार में शामिल था. इन नोटों की तस्वीरों ने न केवल हवाला कनेक्शन की पुष्टि की, बल्कि जांच को आर्थिक अपराध की गहरी गलियों में ले गई. सूत्रों के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि सोनम और गोविंद ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खातों के जरिए बड़े पैमाने पर लेन-देन किया. कुछ खातों में 14 लाख रुपये तक की जमा-निकासी के सबूत मिले.

मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हवाला से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डेटा, और नकद लेन-देन का ब्योरा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है. ईडी अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से इस मामले की तह तक जाने की तैयारी में है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने गोविंद रघुवंशी को पूछताछ के लिए तलब किया है. गोविंद का प्लाईवुड और लैमिनेशन का कारोबार, श्री बालाजी एक्टिरियो, हवाला के लिए मुखौटा माना जा रहा है.

गोविंद के गोदाम की तलाशी

पुलिस ने गोविंद के ऑफिस और गोदाम की तलाशी ली, जहां से कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा, गोविंद के कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू हो गई है, ताकि हवाला नेटवर्क में उनकी भूमिका का पता लगाया जा सके. गोविंद ने सार्वजनिक रूप से सोनम से रिश्ते तोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन पुलिस उनकी कारोबारी गतिविधियों पर गहरी नजर रखे हुए है.