Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान जम्मू-कश्मीर: CM उमर ने गेट फांदकर पढ़ी नक्शबंद साहब में फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के आरोप किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा फायदा असीम घोष होंगे हरियाणा के नए राज्यपाल, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख की जिम्मेदारी नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर बाबा के डार्क सीक्रेट जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को दिए ये निर्देश पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं जिम्मेदारी लेता हूं निमिषा प्रिया ही नहीं, इतने भारतीयों पर दुनिया की जेलों में लटक रही सजा-ए-मौत की तलवार मुंबई के आर्थर रोड जेल में गैंगवार, कुख्यात प्रसाद पुजारी सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज बिहार में नेपाली, बांग्लादेशी और म्यांमार के लोग भी वोटर! नाम कटा तो किसे होगा सियासी नुकसान

मेरठ: चाचा की डोल गई 5 साल की भतीजी पर गंदी नीयत, झाड़ियों में ले जाकर की हैवानियत, गांव वालों ने दी ये सजा

उत्तर प्रदेश के मेरठ से मानवता को शर्मशार और रिश्तों को तारतार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने पांच की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. व्यक्ति बच्ची को झाड़ियों में ले गया और उसके साथ रेप किया. बच्ची के साथ रेप करने वाला व्यक्ति उसका सगा चाचा बताया जा रहा है. रेप के दौरान कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने व्यक्ति को पकड़ लिया.

इसके बाद लोगों की नजर अर्धनग्न बच्ची पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई. लोगों ने व्यक्ति को पीटा भी जमकर. पुलिस पहुंची तो आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के पल्लवपुरम फेज-दो की है. मामले में पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

आरोपी नशे करने का आदी

आरोपी का नाम जमशेद है. वो पल्लवपुरम फेज-दो का रहने वाला है. आरोपी नशे करने का आदी है. बताया जा रहा है बुधवार शाम को वो बच्ची के साथ घर के पास खाली झाड़ियों में घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. इसी दौरान वहां से दो युवक गुजर रहे थे. उन्होंने बच्ची की आवाज सुनी तो आरोपी को पकड़ लिया. बच्ची अर्धनग्न अवस्था में थी.

मौके पर हंगामा

इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों को पता चला कि बच्ची से रेप किया गया है, तो वो भड़क गए और आरोपी की जमकर पिटाई की. बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस को बुलाया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को लोगों की भीड़ से बचाया. फिर थाने ले गई. पुलिस ने बच्ची को मेडिलकल के लिए अस्पताल भिजवाया. दूसरी ओर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

5-6 माह से करा था बच्ची का शोषण

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाताया कि वो वो लगभग पांच-छह महीनों से लगातार बच्ची का शोषण कर रहा था. पुलिस से बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रेप, पॉक्सो समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के आला अफसरों ने भी घटना का संज्ञान लिया है.