Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

AAP को चोर कहने वाले बताएं, BJP क्या है, डाकू या महाचोर? PPAC पर भड़के सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आएगी तो किसी वर्ग को छोड़ा नहीं जाएगा, सभी को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने का प्रसाद दिया जाएगा.

हम सभी ने देखा की सरकार में आते ही बीजेपी ने पूरी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी का प्रसाद मिडिल क्लास वर्ग को दिया. लगातार झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को बीजेपी सरकार बनने का प्रसाद दिया जा रहा है,.और अब गर्मियां शुरू होते ही पीपीएसी चार्ज बढाकर दिल्ली सरकार ने एक और प्रसाद जनता को दे दिया है.

वीरेंद्र सचदेवा का एक वीडियो दिखाया

प्रेस वार्ता के दौरान जुलाई 2024 का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का एक वीडियो पत्रकारों को दिखाया गया. इसके संबंध में जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 2024 में जब पीपीएसी चार्ज 8% बढ़ा था, तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा के कई सांसद और कई अन्य नेता जो वर्तमान में विधायक हैं, उन्होंने धरना प्रदर्शन किया. इन लोगों ने उस समय दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी की सरकार को चोर बताया था. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था, कि यह सीधे-सीधे दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों की मिली भगत है और एक बड़ा भ्रष्टाचार है.

10.5% पीपीएसी चार्ज बढ़ाया

सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 10.5% पीपीएसी चार्ज बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं वीरेंद्र सचदेवा जी से पूछना चाहता हूं, कि आज जो दिल्ली में बीजेपी की सरकार है आप उसे क्या कहेंगे? क्या आप उसे डाकू कहेंगे या महा चोर कहेंगे?

मीडिया के माध्यम से वीरेंद्र सचदेवा से एक अन्य सवाल पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था, कि बिजली कंपनियों के रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन देने के नाम पर जो बिजली बिल में चार्ज लगाए जाते हैं, वह गलत हैं. बिजली कंपनियों के रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन का भुगतान उपभोक्ता नहीं करेगा.

बीजेपी सरकार चार्ज को कब हटा रही है?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की सरकार दिल्ली में बने हुए लगभग 4 महीने बीत गए हैं, परंतु अभी तक बिजली के बिलों से बिजली कंपनी के कर्मचारी की पेंशन के नाम पर लगने वाले चार्ज को हटाया नहीं गया है, वीरेंद्र सचदेवा बताएं कि बीजेपी सरकार इन चार्ज को कब हटा रही है? सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की नवनिर्वाचित सरकार ने न केवल बिजली के दामों को बढ़ाया है बल्कि जगह-जगह पर लंबे-लंबे कट लग रहे हैं.

पूरी रात बिजली नहीं आती

इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है और पूरी पूरी रात बिजली नहीं आती है. एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अखबार में साफ तौर पर लिखा है, कि छतरपुर इलाके में रात को 8:00 बजे बिजली गई और अगले दिन सुबह 10:00 बजे बिजली आई, लगभग 14 घंटे का बिजली का कट छतरपुर इलाके में लगाया गया. क्षेत्र के परेशान लोगों ने रास्ता जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि यह केवल छतरपुर इलाके की बात नहीं है, लगभग दिल्ली के सभी पॉश इलाकों का यही हाल है.

घरों में इनवर्टर लगाना मजबूरी

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 10 साल के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ की बिजली के लंबे-लंबे कट लगे हों. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में लोगों ने अपने घरों से इनवर्टरों को हटा दिया था, लोग उसको भूल गए थे. परंतु जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, लोगों ने दोबारा से अपने घरों में इनवर्टर लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं, इतने लंबे-लंबे कट लग रहे हैं, इतनी भीषण गर्मी में हाल बेहाल है, इनवर्टर लगाना मजबूरी हो गई है. एसी ना सही परंतु कम से कम इनवर्टर से पंखा तो चल सकेगा, गर्मी से थोड़ी राहत तो मिल सकेगी.