Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान शेषनाग, वासुकी या तक्षक; सबसे ज्यादा शक्तिशाली नाग किसे माना गया है? Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश पंजाबियों को CM Mann का बड़ा तोहफा, सुनामी को लेकर कही बड़ी बात पंजाब में नदी में तैरता मिला शव, फैली सनसनी पंजाब में बसों की हड़ताल को लेकर आई नई Update, 4 अगस्त से... पंजाब में गुरुवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर पंजाब में लग गई नई पाबंदी! सुबह 7 बजे के बाद...

पहाड़ों पर चढ़ाई से सुपारी किलर्स थके, बोले-नहीं करेंगे हत्या, सोनम चिल्लाई- 20 लाख देंगे, Kill Raja

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की गिरफ्तारी के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन सुपारी किलर्स को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेघालय के शिलॉन्ग में पहाड़ चढ़ते-चढ़ते सुपारी किलर्स थक गए थे. उन्होंने साफ मना कर दिया था कि वो राजा की हत्या नहीं करेंगे. लेकिन सोनम ने उनको पैसों का लालच दिया. उसने अपराधियों से वादा किया कि अगर वो वारदात को अंजाम तक पहुंचा देंगे तो वो उन्हें तय रकम की 40 गुना राशि देगी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई. वह खुद पीछे रुक गई और तीनों सुपारी किलर्स राजा की ओर आगे बढ़े. जैसे ही जगह खाली मिली, सोनम ने चिल्लाकर कहा मार दो इसे. इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया. साथ चल रहा एक और आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी करता रहा.

हत्या के बाद 20 लाख का लालच, 15 हजार की पेशगी

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और मना कर दिया था. तब सोनम ने कहा 20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा. उसी समय राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर उन्हें दिए गए. हालांकि, पहले अपराधियों से राजा की मर्डर के लिए 50 हजार रुपये में ही डील हुई थी.

राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद था राज

बताया जा रहा है कि हत्या के आरोप में पकड़ा गया राज कुशवाह न सिर्फ राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद था, बल्कि वहां राजा के ससुर देवी सिंह को कंधा देते और ढांढस बंधाते हुए भी नजर आया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में राज कुशवाह भावुक मुद्रा में नजर आता है, जैसे कोई करीबी अपना सब कुछ खो बैठा हो.

23 मई को राजा की मिली थी लाश

23 मई को जब राजा की लाश मेघालय के शिलॉन्ग के जंगलों से बरामद हुई थी. सोनम और राजा हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने राजा की हत्या कर दी और लाश को खाई में फेंक दिया. वारदात के बाद सोनम शिलॉन्ग से गाजीपुर भाग गई थी. पुलिस ने इस मामले में सोनम और उसके प्रेमी सहित तीनों सुपारी किलर्स को अरेस्ट कर लिया है. सोनम को गाजीपुर से पुलिस मेघालय के शिलॉन्ग लेकर जा रही है. वहीं पर सोनम से पुलिस पूछताछ करेगी.