Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते… बृज भूषण शरण सिंह ने बताई वजह, PoK पर कांग्रेस को घेरा

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर काग्रेस पार्टी को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि पीओके को वापस लेना कांग्रेस के बस की बात नही है. उनसे जब तेलंगाना के सीएम के बयान को लेकर पूछा गया कि उनका कहना है अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो इस बार पीओके भारत का हिस्सा बन गया होता तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से ये बात कहती है.

उन्होंने दावा किया कि पाओके को पाकिस्तान को देने का काम कांग्रेस ने किया था, लेकिन भाजपा सरकार इसे फिर से वापस लाने का काम करेगी. बृज भूषण शरण सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है.

राहुल गांधी कभी पीएम नही बन पाएंगे

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में भी तल्ख टिप्पणी की है. जब उनसे भविष्य में राहुल गांधी के पीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी इस देश के पीएम नही बन पाएंगे. हर इंसान का अपना एक विजन होता है, उसी के आधार पर वह आगे बढ़ता है, लेकिन उनका अभी तक कोई विजन क्लियर नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग की कठपुतली बनकर रह गए हैं. वे वहीं भाषा बोलते हैं, जो पाकिस्तान को अच्छी लगती है. उन्होने दावा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी की चले तो वह देश बेच देगी.

देश का बंटवारा अब संभव नही

कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में देश के दो टुकड़े कांग्रेस के समय में हुए लेकिन अब देश का बंटवारा होना संभव नही है. उन्होने कहा कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति की शुरुआत कांग्रेस की देन है. इस पार्टी से पीओके को लेकर को लेकर कोई उम्मीद नही रखनी चाहिए. अब भाजपा ही पाकिस्तान से पीओके वापस ला सकती है. बृजभूषण शरन सिंह अपने बयानों के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं. उनके इस बयान को पर कांग्रेस क्या प्रतिक्रिया करती है, ये देखने वाली बात होगी.