Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

शेयर मार्केट ने भरी रॉकेट सी रफ्तार, अनिल अंबानी के घर हुई पैसौं की बौछार

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी का रुख देखा गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. मार्केट खुलने के साथ ही सेंसेक्स में जहां 600 पॉइंट तक की तेजी रही, तो निफ्टी भी 25,000 पॉइंट के लेवल को पार कर गया. इधर बाजार ने तेजी पकड़ी और उधर अनिल अंबानी के घर पैंसों की बौछार होने लगी. मौजूदा समय में उनके सितारे काफी चमक बिखेर रहे हैं.

बीएसई का 30 शेयर का इंडेक्स Sensex 81,928.95 अंक पर खुला, जबकि देखते ही देखते सुबह 9 बजकर 30 मिनट से पहले इसने 82,397.60 अंक के हाई लेवल को छू लिया. शुक्रवार को सेंसेक्स 81,721.08 अंक पर बंद हुआ था.

कुछ ऐसा ही नजारा एनएसई के 50 शेयर के इंडेक्स Nifty 50 पर देखने को मिला. निफ्टी की शुरुआत 24,919.35 अंक पर हुई और इसने भी सुबह साढ़े नौ बजे से पहले 25,055.95 पॉइंट के हाई लेवल को टच किया. जबक फ्राइडे को निफ्टी 24,853.15 अंक पर बंद हुआ था.

क्यों रॉकेट बना शेयर बाजार?

भारत के जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की खबर ने मार्केट को बूम देने का काम किया है. देश की इकोनॉमी को लेकर आई इस पॉजिटिव खबर ने मार्केट में इंवेस्टर के कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने का काम किया. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों से भी मार्केट को दम मिली.

एपल के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी को नजरअंदाज करके भारत में निवेश बरकरार रखने और आईफोन का प्रोडक्शन करते रहने जैसी खबरों ने बाजार को इंडिया के फ्यूचर को लेकर पॉजिटिव नोट दिया. वहीं ट्रंप टैरिफ की धमकी के असर को कम किया. इससे भी बाजार को बल मिला.

इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी हरियाली देखने को मिली. जापान का निक्की 225 ग्रीन जोन में खुला. वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी की शुरुआत भी 0.55 प्रतिशत चढ़कर हुई.

अनिल अंबानी के घर हुई पैसों की बौछार

शेयर बाजार की इस तेजी का फायदा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक प्राइस में देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 54.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. इस कीमत पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 21,792.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार को 51.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. इस तरह रिलायंस पावर के निवेशकों को 15 मिनट से भी कम वक्त में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम हुई.

हालांकि इस तेजी के चलते रिलायंस पावर के शेयर में बिकवाली देखी गई और जल्द ही ये शुक्रवार के स्तर से नीचे आ गया. सुबह 10 बजे के आसपास इसका शेयर एक प्रतिशत घटकर 50.39 रुपये तक के लेवल पर आ गया.