Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

सहारनपुर में सपा की महिला नेता से छेड़छाड़! अखिलेश यादव के करीबी पर आरोप, बोली- मुझे जान से मार देना चाहता है…

समाजवादी पार्टी में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रही. सहारनपुर की रहने वाली सपा नेता और पूर्व में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रहीं एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. कहा कि विरोध करने पर उमंग जैन मित्तल ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि उमंग जैन मित्तल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. मामला सामने आने के बाद सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.

खुद सपा के ही नेताओं ने उमंग जैन मित्तल की निंदा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सपा की महिला विंग में राष्ट्रीय महासचिव रहीं पीड़िता शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनकपुरी थाने पहुंची थीं. उन्होंने उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह कई दिनों से उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. यही नहीं, उमंग ने उनके लिए कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली गलौज की.

गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पार्टी फोरम में शिकायत की और कई गणमान्य नेताओं को अवगत कराया. बावजूद इसके उमंग जैन मित्तल उनके साथ लगातार अभद्रता करता रहा. पीड़िता के मुताबिक शनिवार को ही वह पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रही थीं. इस दौरान पार्टी नेताओं के काफिले में शामिल उमंग जैन मित्तल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उमंग ने उनकी हत्या की भी कोशिश की. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित सपा नेता ने उमंग जैन मित्तल से अपनी जान का खतरा बताया है.

उमंग जैन मित्तल ने दी सफाई

उन्होंने पुलिस से इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उधर, इस घटना को लेकर सपा नेता उमंग जैन मित्तल ने सफाई दी है. कहा कि पीड़िता उनकी छोटी बहन जैसी हैं. कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. जिस जगह को शिकायत में घटनास्थल बताया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन्हें चेक कराने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उधर, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.